17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बल्‍लेबाजों ने भारत को हराया, कोहली ने तोड़ा इंग्‍लैंड का तिलिस्म – पढ़ें हार की वजह

बर्मिंघम : इंग्‍लैंड ने पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में भारत को 31 रन से हरा दिया. विराट कोहली की बेहतरीन पारी के बावजूद टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के लिए एक मात्र वजह बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा. कोहली को छोड़कर भारत के […]

बर्मिंघम : इंग्‍लैंड ने पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में भारत को 31 रन से हरा दिया. विराट कोहली की बेहतरीन पारी के बावजूद टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

भारत की हार के लिए एक मात्र वजह बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा. कोहली को छोड़कर भारत के कोई भी बल्‍लेबाज नहीं चले. जब तक विराट कोहली क्रिज पर मौजूद थे भारत जीत के रथ पर सवार था, लेकिन जैसे ही भारतीय कप्‍तान का विकट गया, भारत ने हथियार रख दिया.

इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने विराट कोहली को आउट करने के बाद भारत के पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों पर टूट पड़े. नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा और इंग्‍लैंड ने खेल के चौथे दिन ही भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार 149 रन बनाया , वहीं दूसरी पारी में 51 रन की पारी खेली. पहली पारी में भी अगर कोहली का बल्‍ला नहीं चलता तो भारत और भी खराब हार हारता.

* सलामी जोड़ी ने किया निराश

टीम इंडिया की हार के लिए ओपनिंग जोड़ी ने सबसे बड़ी भूमिका निभायी. दोनों पारियों में मुरली विजय और शिखर धवन का बल्‍ला खामोश रहा. पहली पारी में मुरली विजय 20 और दूसरी पारी में मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए.

उसी तरह शिखर धवन ने दोनों पारियों में निराश किया और कुल (26,13) 39 रन बनाया. मैच जीतने के लिए सलामी जोड़ी का प्रदर्शन बेहद मायने रखता है. लेकिन मुरली-धवन की जोड़ी ने टीम इंडिया को निराश किया.

* मध्यक्रम ने कोहली की मुसीबत बढ़ाई

टीम इंडिया की हार के लिए मध्‍यक्रम ने भी बड़ी भूमिका निभायी. लोकेश राहुल, अजिंक्‍य रहाणे और दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को पूरी तरह से निराश किया. राहुल दोनों पारियों में कुल (4,13) 17 रन बनाये. तो रहाणे ने (15, 2) 17 रन बनाया. विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पहली पारी में खाता भी नहीं खोला और दूसरी पारी में मात्र 20 रन बनाये.

* कोहली ने तोड़ा इंग्‍लैंड का तिलिस्म

विराट कोहली ने पहले टेस्‍ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्‍होंने पहली पारी में 149 रन बनाया , तो दूसरी पारी में 51 रन बनाया. इससे पहले जब टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड का दौरा किया था, तो उस समय कोहली का बल्‍ला खमोश रहा.

लेकिन मौजूदा दौरा विराट कोहली के लिए अब तक शानदार रहा है. पहले टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन कर कोहली ने साबित कर दिया वो इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में शामिल हैं. कोहली ने पहले टेस्‍ट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. पहली पारी में शतक जमाते ही इंग्‍लैंड की धरती में उन्‍होंने अपना पहला शतक जमाया, तो दूसरी पारी में 51 रन बनाकर कोई एक टेस्‍ट मैच में सबसे अधिक रन (149, 51) बनाने वाले भरत के दूसरे कप्‍तान बन गये हैं. उनसे आगे अंशुमान गायकवाड़ हैं. उन्‍होंने इंग्‍लैंड में एक टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में सबसे अधिक रन बनाये थे.

कोहली ने टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करने के मामले में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर पहुंच गये हैं. कोहली और सचिन ने 6 बार ऐसा किया है, जिसमें कोई टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया है. इनसे आगे गावस्‍कर और द्रविड ने आठ बार ऐसा कारनामा किया है.

इसे भी पढ़ें…

INDvsENG : कोहली का प्रयास बेकार गया, भारत ने गंवाया पहला टेस्ट

वीरेंद्र सहवाग का ‘भूलभुलैया’ अवतार, फैन्‍स बोले – ‘वीरु बाबा की जय’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें