नयी दिल्ली : बीसीसीआई पूर्वोत्तर राज्यों के रणजी ट्रॉफी में पदार्पण का सारा खर्च उठाएगा जिनमें से दो टीमें आधारभूत ढांचा नहीं होने के कारण अपने मैच तटस्थ स्थानों पर खेलेगी. विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के पास ऐसे मैदान नहीं हैं जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट के मानदंडों को पूरा कर सकें और वे पड़ोसी राज्यों के तटस्थ स्थलों पर खेलेंगे.
बीसीसीआई सभी छह राज्यों को एनसीए के मान्यता प्राप्त कोच, फिजियो और ट्रेनर उपलब्ध कराएगा. आम तौर पर बीसीसीआई इकाईयां अपने सहयोगी स्टाफ का खर्चा उठाती हैं लेकिन पूर्वोत्तर के राज्यों के मामले में बोर्ड का फैसला अपवाद है.
पूर्वोत्तर राज्यों के एक प्रतिनिधि ने कहा, बीसीसीआई ने सभी राज्य टीमों को कोच मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. हम अपनी जरूरतों से उन्हें अवगत कराएंगे और उसी अनुसार वे हमें सहयोगी स्टाफ मुहैया कराएंगे. इसका पूरा खर्च बोर्ड उठाएगा.