9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली के लिए पहले 20 रन काफी अहम : राजपूत

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच लालचंद राजपूत का मानना है कि कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के लिए खिलाफ बर्मिंघम में बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की शृंखला के पहले टेस्ट मैच में शुरुआती 20 रन काफी जरूरी होंगे. राजपूत ने कहा, विराट काफी आक्रामक खिलाड़ी है और उसे […]

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच लालचंद राजपूत का मानना है कि कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के लिए खिलाफ बर्मिंघम में बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की शृंखला के पहले टेस्ट मैच में शुरुआती 20 रन काफी जरूरी होंगे.

राजपूत ने कहा, विराट काफी आक्रामक खिलाड़ी है और उसे आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करना पसंद है. सबकी नजरें उसके प्रदर्शन पर होंगी उसका क्योंकि पिछला दौरा बहुत खराब रहा था. उन्होंने कहा, वह चार साल और परिपक्व हो गया है. वह पहले की तुलना में अपने खेल को काफी अच्छे से समझता है.

इसे भी पढ़ें…

क्रिस गेल की वेस्‍टइंडीज टी-20 टीम से छुट्टी

मैं एक कदम आगे जाकर कहूंगा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड की उम्र चार साल बढ़ गयी है. उनके पास पहले वाली गति नहीं होगी लेकिन गेंद स्विंग कराने की कला के कारण वे इंग्लैंड के हालात में खतरनाक होंगे. कोहली ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और घरेलू मैचों में रन बनाने में सफल रहे हैं लेकिन 2014 के दौरे पर इंग्लैंड के दौरे पर उन्हें तेज गेंदबाजों खासकर एंडरसन ने काफी परेशान किया था.

जिम्बाब्वे के अंतरिम कोच राजपूत ने कहा कि कोहली के दिमाग में भी खुद को इंग्लैंड में साबित करने की बात चल रही होगी. उन्होंने कहा, कोहली ने अपने खेल पर काफी मेहनत की है.

इसे भी पढ़ें…

MrOwl ने की क्रिकेट सितारे विराट कोहली से पार्टनरशिप, शेयर करेंगे पर्सनल कंटेंट

वह शानदार फार्म में है और मुझे लगता है कि वह शृंखला की शुरुआत बड़ी पारी के साथ करना चाहेगा, पहला टेस्ट काफी अहम है. उनके लिए शुरुआती 20 रन काफी अहम होगा, अगर वह 20 रन बना लेता है तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखेगा. टीम की गेंदबाजी संयोजन पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए.

इसे भी पढ़ें…

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने की भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ, बताया ‘धारदार’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें