नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के लिये इंडिया रेड टीम में डोप कलंकित विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता की जगह अक्षय वाडकर को शामिल किया है.
चयनकर्ताओं ने 17 अगस्त से आठ सितंबर तक होने वाली दलीप ट्रॉफी के लिये इंडिया रेड टीम में गुप्ता को चुन लिया था. बीसीसीआई के एक संशोधित बयान के अनुसार चयनकर्ताओं को गुप्ता के निलंबन के बारे में नहीं पता था.
बीसीसीआई ने कहा , बीसीसीआई की डोपिंग निरोधक टीम ने हमें बताया कि अभिषेक गुप्ता पर आठ महीने का निलंबन है. उसे इंडिया रेड टीम में चुन लिया गया था लेकिन सीनियर चयन समिति ने उसकी जगह अक्षय वाडकर को शामिल करने का फैसला लिया. वाडकर विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
उन्होंने छह प्रथम श्रेणी और नौ लिस्ट ए मैच खेले हैं. गुप्ता का निलंबन 15 जनवरी से 14 सितंबर तक का है. उसने गलती से प्रतिबंधित टरबुटालाइन पी लिया था जो कफ सीरप में आम तौर पर पाया जाता है.