31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 278 रन से हराया

गॉल : दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट में श्रीलंकाई स्पिन के सामने नाटकीय रूप से घुटने टेकर महज 73 रन पर सिमट गयी जिससे उसे 278 रन की करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा शामिल किये जाने के बाद यह उसका न्यूनतम स्कोर है. दक्षिण अफ्रीका कल महज 126 रन […]

गॉल : दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट में श्रीलंकाई स्पिन के सामने नाटकीय रूप से घुटने टेकर महज 73 रन पर सिमट गयी जिससे उसे 278 रन की करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा शामिल किये जाने के बाद यह उसका न्यूनतम स्कोर है. दक्षिण अफ्रीका कल महज 126 रन पर सिमट गयी थी जो उसका श्रीलंका में पिछला न्यूनतम टेस्ट पारी स्कोर था. आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा ने 32 रन देकर छह विकेट झटके और अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिये 352 रन का लक्ष्य रखा जिसके बाद इस स्पिन जोड़ी ने मिलकर 28 ओवर तक लगातार गेंदबाजी की. हेराथ के नाम अब 423 करियर विकेट हो गये हैं जिससे वह सर्वकालिक विकेट सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि परेरा ने अपने करियर में छठी बार पांच विकेट हासिल किये.

दक्षिण अफ्रीका ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 199 रन का स्कोर बनाया जो श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने के दोनों पारियों में निजी स्कोर से 20 रन कम रहा. दक्षिण अफ्रीका के लिये केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके और उनकी सबसे बड़ी साझेदारी केवल 22 रन की हुई क्योंकि बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पनरों की गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट गंवाते रहे.

उसके लिये शीर्ष स्कोरर वर्नोन फिलैंडर रहे जिन्होंने नाबाद 22 रन बनाये. वहीं सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया , उन्होंने 46 गेंद में 19 रन बनाये. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट कोलंबो में शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें