10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC रैंकिंग में केएल राहुल ने लगायी लंबी छलांग, भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा

दुबई : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई टी 20 शृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नौ पायदान की लंबी छलांग लगाकर आईसीसी की टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चोटी के तीन बल्लेबाजों में शामिल हो गये. जबकि भारतीय टीम भी दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल […]

दुबई : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई टी 20 शृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नौ पायदान की लंबी छलांग लगाकर आईसीसी की टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चोटी के तीन बल्लेबाजों में शामिल हो गये.

जबकि भारतीय टीम भी दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही. आईसीसी की ताजा विश्व रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 900 रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. वह तीन पायदान आगे बढ़कर टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये हैं. उनके बाद पाकिस्तान के फखर जमां और भारतीय स्टार राहुल का नंबर आता है.

जमां ने 44 पायदान की लंबी छलांग लगायी. राहुल ने पिछले चार टी 20 मैचों में 70, 101*, 6 और 19 रन की पारियां खेली जिससे उन्होंने नौ पायदान आगे बढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. वह अब इस प्रारूप में भारत के नंबर एक बल्लेबाज हैं. उनके बाद रोहित शर्मा (दो पायदान ऊपर 11 वें) का नंबर आता है.

इसे भी पढ़ें…

हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की जीत का श्रेय रोहित शर्मा को दिया

रोहित ने ब्रिस्टल में नाबाद 100 रन बनाये थे. भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और इसलिए चार पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गये. टी 20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने त्रिकोणीय शृंखला के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी.

यह पारी खेलने के बाद उनके रेटिंग अंकों की संख्या 900 पर पहुंच गयी थी लेकिन अभी वह 891 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में युजवेंद्र चहल एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गये हैं लेकिन उनके साथी स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 में पांच विकेट लेने का फायदा मिला और वह 41 पायदान आगे बढ़कर 34 वें स्थान पर पहुंच गये.

इसे भी पढ़ें…

इंग्लैंड को शिकस्त देने के बाद विराट कोहली ने की गेंदबाजों की जमकर तारीफ, पांड्‌या को बताया लाजवाब

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को चार विकेट लिये जिससे वह पांच पायदान ऊपर 29 वें स्थान पर पहुंच गये. अफगानिस्तान के राशिद खान और पाकिस्तान के शादाब खान गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान पर बने हुए हैं लेकिन इसके बाद काफी अंतर देखने को मिला है.

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई (सातवें) और बिली स्टेनलेक (19 वें) तथा इंग्लैंड के आदिल राशिद (नौवें), लियाम प्लंकेट (11 वें) और डेविड विली (12 वें) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की. टीम रैंकिंग में भारतीय टीम भी आगे बढ़ने में सफल रही. उसने आयरलैंड को 2-0 और इंग्लैंड को 2-1 से हराया था जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया. पाकिस्तान त्रिकोणीय शृंखला में जीत के बाद शीर्ष पर बना हुआ है. पाकिस्तान के 132 और भारत के 124 अंक हैं.

इसे भी पढ़ें…

धौनी ने टी-20 में 5 कैच और कैचों का अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel