मुंबई : आइपीएल 2018 के फाइनल रविवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया जिसमें चेन्नई की टीम ने जीत का परचम लहराया और तीसरी बार IPL का खिताब अपने नाम किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल मैच के बाद चेन्नई की टीम के प्लेयर्स ने जमकर सेलिब्रेट भी किया.
सेलिब्रेशन के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उन्हीं की टीम के प्लेयर डीजे ब्रावो के बीच एक मजेदार रेस भी हुई. जिसके जरिए ये पता करने की कोशिश की गयी कि आखिर दोनों में से कौन सा प्लेयर Between the Wickets ज्यादा तेज दौड़ सकता है.
तो 36 साल के धौनी और 34 साल के ब्रावो के बीच हुई इस रेस में किसने किसे हराया आप भी देखें इस वीडियो में…
https://www.instagram.com/p/BjS0N0zFpAH/