नयी दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के 30 जून को होने वाले चुनावों में बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि खन्ना उपाध्यक्ष पद के लिये अपना दावा पेश करेंगी.
पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मदनलाल , वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा और उच्चतम न्यायालय के एडवोकेट विकास सिंह अध्यक्ष पद के लिये मैदान में हैं. नामांकन की प्रक्रिया गुरुवर को समाप्त होने के बाद सबसे दिलचस्प नामांकन 64 वर्षीय शशि खन्ना का रहा. वह राकेश बंसल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.
राकेश डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्नेह बंसल के छोटे भाई हैं. शशि खन्ना के अलावा एक अन्य महिला सरोज कत्याल भी मैदान पर हैं जो विनोद तिहाड़ा – नरिंदर बत्रा गुट की हैं. सरोज डीडीसीए के अधिकारी अशोक कत्याल की पत्नी हैं.
मदनलाल के गुट को सीके खन्ना और चेतन चौहान के समर्थकों का समर्थन हासिल है. इस गुट की तरफ से सचिव पद के लिये मनजीत सिंह , संयुक्त सचिव पद के लिये पुष्पेंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पद के लिये दीपक सिंघल मैदान में हैं.