निदास ट्रॉफी के फाइनल से लेकर आईपीएल के मैच तक, दिनेश कार्तिक खुद को ‘धौनी स्टाइल’ में ढालने की कोशिश कर रहे हैं. निदास ट्रॉफी में उनका अंतिम बॉल पर मारा गया छक्का और अब आईपीएल में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मैच में दिनेश कार्तिक ने जिस तरह से स्टपिंग की […]
निदास ट्रॉफी के फाइनल से लेकर आईपीएल के मैच तक, दिनेश कार्तिक खुद को ‘धौनी स्टाइल’ में ढालने की कोशिश कर रहे हैं. निदास ट्रॉफी में उनका अंतिम बॉल पर मारा गया छक्का और अब आईपीएल में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मैच में दिनेश कार्तिक ने जिस तरह से स्टपिंग की लोगों को बस धौनी ही याद आये.
https://www.instagram.com/p/BhvMPklBMlZ/
मैच के दौरान राजस्था रॉयल्स की तरफ से खेल रहे अजिंक्य रहाणे शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. रहाणे ने आगे बढ़कर शॉट खेला, लेकिन उनके बल्ले पर बॉल नहीं आयी और सीधे कार्तिक के हाथ में गयी, जिसके बाद कार्तिक ने हवा में उड़कर रहाणे को शिकार बनाया. दिनेश कार्तिक की यह तसवीर और वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वे धौनी की तर्ज पर हवा में उड़कर स्टंप करते नजर आ रहे हैं.