13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से मासिक खर्च मांगा दस लाख रुपये , वकील ने कहा, पत्नी- बच्चों की देखभाल उसकी ड्यूटी

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति से 10 लाख रुपये महीने की मांग की है. कल हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दायर किया था. इस मामले में कोर्ट ने समन जारी होने के बाद 15 दिन के अंदर […]


कोलकाता
: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति से 10 लाख रुपये महीने की मांग की है. कल हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दायर किया था. इस मामले में कोर्ट ने समन जारी होने के बाद 15 दिन के अंदर शमी से जवाब देने को कहा है. हसीन जहां के वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी. उन्होंने बताया कि हम अपनी अपील लेकर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पास गये थे, लेकिन उन्होंने त्वरित सुनवाई के लिए हमें थर्ड मजिस्ट्रेट के पास भेजा और कोर्ट ने शमी से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है.

विराट कोहली की गांधीगीरी, गाली देने वाले राणा को भेजा ये खास गिफ्ट

कल सुबह हसीन जहां 10.30 बजे कोर्ट पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करायी. हसीन जहां ने शमी के अलावा उनकी मां अंजुम आरा, बहन सबीना अंजुम, भाई मोहम्मद हसीब अहमद और उसकी पत्नी शमां परवीन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी है. हसीन जहां ने इन्हीं लोगों के खिलाफ आठ मार्च को जाधवपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. हसीन जहां ने आईपीसी की धारा 498 ए, 323, 307,376, 506 और 328 के तहत मामला दर्ज कराया था. इस मामले की जांच के लिए पुलिस शमी के गांव अमरोहा गयी थी और वहां उसके रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने इस संबंध में शमी से कोई पूछताछ नहीं की है.

KKR को चेन्नई में हराने के बाद बोले धौनी, दो साल बाद वापसी और जीत अच्छी लगती है

हसीन जहां के वकील ने बताया कि यह केस पुराने केस से अलग है, क्योंकि मैं आपको बताना चाहता हूं जब से हसीन जहां ने यह मामला उठाया है शमी ने उसे एक पैसा भी नहीं दिया है. एक चेक दिया था 11 लाख का जो बाउंस हो गया. आज स्थिति यह है कि उसके पास अपने खर्चे के लिए एक रुपया भी नहीं है. हसीन के वकील का कहना है कि शमी प्रतिवर्ष सौ करोड़ के आसपास कमाता है, इसलिए पत्नी को 10 लाख रुपये प्रतिमाह देने से उसे कोई कष्ट नहीं होगा. यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों का ख्याल रखे. इसलिए हमने सात लाख रुपये हसीन जहां और तीन लाख रुपये बच्ची के लिए मांगी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel