नयी दिल्ली : पत्नी हसीन जहां के आरोपों से चौतरफा घिरे और जांच का सामना कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चाचा ने हसीन जहां के कई राज खोले हैं. शमी के चाचा खुर्शीद अहमद ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि उसे सिर्फ पैसे चाहिए. वह हर महीने लाखों की खरीदारी करती है. हमने उससे कहा कि हम उससे और उसके वकील से बात करना चाहते हैं, लेकिन उसे सिर्फ अपने नाम पर प्रोपर्टी करनी थी, वह बहुत जल्दी में थी. संभव है कि प्रोपर्टी अपने नाम पर करके वह शमी से अलग हो जाती है. ऐसा संभव है, उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.
Advertisement
शमी के अंकल ने हसीन जहां को बताया लालची, कहा, प्रोपर्टी अपने नाम करने की जल्दी में थी
नयी दिल्ली : पत्नी हसीन जहां के आरोपों से चौतरफा घिरे और जांच का सामना कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चाचा ने हसीन जहां के कई राज खोले हैं. शमी के चाचा खुर्शीद अहमद ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि उसे सिर्फ पैसे चाहिए. वह हर महीने […]
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और कई लड़कियों के साथ संबंध होने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. हसीन जहां का आरोप है कि शमी उसे अपने बड़े भाई के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे. इन आरोपों पर हसीन जहां की मेडिकल जांच भी हुई है. शमी की पत्नी ने उसपर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया है जिसकी जांच बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक टीम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement