10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम गेंद पर छक्का मारना जिंदगी भर याद रहने वाला पल : दिनेश कार्तिक

कोलंबो : श्रीलंका में खेले गये निधास ट्राफी टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जड़ जीत दिलाकर नायक बने दिनेश कार्तिक ने इसे पूरी जिंदगी याद रहने वाला लम्हा करार दिया. कार्तिक इस छक्के के साथ ही ऋषिकेश कानिटकर और जोगिंदर शर्मा जैसे खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल […]


कोलंबो :
श्रीलंका में खेले गये निधास ट्राफी टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जड़ जीत दिलाकर नायक बने दिनेश कार्तिक ने इसे पूरी जिंदगी याद रहने वाला लम्हा करार दिया. कार्तिक इस छक्के के साथ ही ऋषिकेश कानिटकर और जोगिंदर शर्मा जैसे खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गये है जिन्होंने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल की तनावपूर्ण स्थिति में टीम को जीत दिलायी.

कानिटकर ने पाकिस्तान के खिलाफ1998 में ढाका में इंडिपेंडेंस कप के फाइनल में चौका लगाकर भारत को जीत दिलायी थी तो वहीं जोगिंदर शर्मा ने जोहानिसबर्ग में2007 में टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाहउल हक का विकेट लेकर भारत को चैंपियन बनाया था. कार्तिक का क्रिकेट कैरियर13 साल से ज्यादा का है लेकिन उन्हें कभी ऐसा मुकाम नहीं मिला जो हर क्रिकेटर चाहता है. इस छक्के से कार्तिक ने जावेद मियांदाद की याद भी ताजा कर दी जिन्होंने शारजाह में भारत के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलायी थी. निधास ट्राफी में भारतीय टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘‘ यह कमाल का अहसास है. यह अनुभूति ऐसी है जो पूरे जीवन आपके साथ रहेगी.”

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिये पिछले एक साल का सफर शानदार रहा है और मैं इसका हिस्सा होकर काफी खुश हूं. हमने काफी मेहनत की थी और अंत में टूर्नामेंट जीतना हमारे लिए अच्छा है. मैं सहयोगी स्टाफ की मेहनत के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.” अंतिम दो ओवरों में रूबेल हुसैन और सौम्य सरकार की गेंदबाजी पर वह पहले ही शाट मारने की स्थिति में आ जाते थे. तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘ उस समय मैं हर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजना चाहता था.

कैसी गेंद आने वाली है यह भांप कर मैं खुद को क्रीज में शाट मारने की स्थिति में ले आता था.” कार्तिक फाइनल के लिए मैदान में बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों से भारत को मिले समर्थन पर आश्चर्यचकित थे. उन्होंने कहा, ‘‘ भारत और बांग्लादेश के लीग मैचों में ज्यादा दर्शक नहीं आये थे इसलिए हमें उम्मीद नहीं थी कि फाइनल इतने दर्शक आयेंगे. मैं दर्शकों के समर्थन से काफी खुश था और इसने मेरी बल्लेबाजी में मदद की. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें