27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया आरोप: व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर शमी दे रहा धमकियां, हसीन जहां ने सीएम से मांगी मदद

19 को हसीन जहां का अदालत में बयान होगा दर्जपुलिस ने अलीपुर कोर्ट में बयान दर्ज के लिए किया था आवेदनजल्द ही हसीन जहां की मेडिकल जांच भी करायेगी पुलिस कोलकाता : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अत्याचार से परेशान होकर उसके खिलाफ शिकायत करनेवाली उनकी पत्नी हसीन जहां अपनी इस लड़ाई में राज्य की […]

19 को हसीन जहां का अदालत में बयान होगा दर्ज
पुलिस ने अलीपुर कोर्ट में बयान दर्ज के लिए किया था आवेदन
जल्द ही हसीन जहां की मेडिकल जांच भी करायेगी पुलिस

कोलकाता : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अत्याचार से परेशान होकर उसके खिलाफ शिकायत करनेवाली उनकी पत्नी हसीन जहां अपनी इस लड़ाई में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ चाहती हैं.

मंगलवार शाम को बैंकशाल कोर्ट के पास संवाददाता सम्मेलन में हसीन जहां ने अपनी इस लड़ाई में मुख्यमंत्री से पास रहने का आवेदन किया. हसीन ने कहा : मैंने यह लड़ाई अकेले शुरू की है. मुझे न्याय मिलने के लिए इस लड़ाई को आगे ले जाना है. मैं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस लड़ाई में उनका साथ चाहती हूं. वह खुद एक नारी हैं, वह मेरी दर्द को समझेंगी. मेरी इस लड़ाई के बारे में उन्हें सही से खबर नहीं मिली होगी, वर्ना वह अब तक मुझे बुलाकर मेरी समस्या सुनतीं. उन्हें मेरी इस समस्या का आभास नहीं है, इसलिए अब तक उनकी तरफ से मुझे बुलावा नहीं आया है. मैं राज्य में नारी संगठन की सदस्यों से भी इस लड़ाई में पास रहने का आवेदन करती हूं. इन लोगों का साथ मिलने से मेरी हिम्मत और बढ़ेगी.

हसीन ने अपने पति मोहम्मद शमी पर फिर से नये आरोप लगाये हैं. हसीन जहां ने कहा कि : मेरे पति मुझे फिर से धमकी दे रहे हैं. लगातार दो दिनों से व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के जरिये उनसे मुझे शिकायत वापस लेने की धमकी मिल रही है. मुझे गलत बताते हुए वह मुझे माफी मांगने का दबाव दे रहे हैं. मेरे पति खुद को सही बताते हुए अपने परिवार की इज्जत व खेल के कैरियर को नुकसान पहुंचाने का मुझपर आरोप लगा रहे हैं.

हसीन जहां ने कहा :
लेकिन मैं अपनी लड़ाई आगे भी अकेले ही जारी रखूंगी. मुझे कोलकाता पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है. मुझे यकीन नहीं पूरा वि‍श्वास है कि मुझे इंसाफ मिलकर रहेगा.

शिकायत में मोहम्मद शमी के भाई पर हसीन जहां ने लगाया था दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां 19 मार्च को अलीपुर कोर्ट में अपना गोपनीय बयान दर्ज करायेंगी. मंगलवार को अदालत ने इसकी अनुमति दे दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हसीन जहां ने पुलिस के पास जो लिखित शिकायत की प्रतिलिपी सौंपी है, उसी मामले में पुलिस की तरफ से हसीन जहां का अदालत में बयान दर्ज कराने का आवेदन किया गया था. इस आवेदन की सुनवाई में अदालत ने पुलिस को 19 मार्च को हसीन जहां का न्यायाधीश के सामने गोपनीय बयान रिकार्ड कराने का निर्देश दिया है. पुलिस का कहना है कि शमी पर आरोप लगाने के साथ ही हसीन जहां ने शिकायत में शमी के भाई पर उनके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश का उल्लेख किया था. इस कारण पुलिस की तरफ से उन्हें मेडिकल जांच कराने का आवेदन किया गया था. हसीन जहां अपनी मेडिकल जांच कराने के लिए राजी हो गयी हैं. जल्द इस मामले में अदालत से अनुमति लेकर हसीन जहां की मेडिकल जांच भी पुलिस करवायेगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच करने के बाद अदालत इस मामले से जुड़े आरोपियों से पूछताछ शुरू करेगी.

शमी के टूर से जुड़ी सभी जानकारियां देगा बीसीसीआइ
कोलकाता : क्रिकेटर मोहम्मद शमी के दक्षिण अफ्रीका टूर से जुड़ी सभी जानकारियां जल्द भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोलकाता पुलिस के हवाले करेगा. बोर्ड की तरफ से कोलकाता पुलिस से संपर्क कर इसका आश्वासन दिया गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई से टूर की जानकारी मांगी थी. इसके लिए बोर्ड को पत्र भेजा था. जिसके जवाब में बीसीसीआइ के तरफ से गत दो दिनों से कोलकाता पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. इन अधिकारियों ने कहा कि मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारत से दक्षिण अफ्रीका ले जाने व उन्हें वापस लाने के बीच वह कहां-कहां ठहरे, कहां गये और किन-किन लोगों से मिले. इस बारे में पूरी जानकारी बोर्ड एक दो दिन में कोलकाता पुलिस को सौंपेगा. बोर्ड ने यह भी आश्वासन दिया गया कि क्रिकेटर शमी के मामले की जांच के सिलसिले में बोर्ड हर तरह की मदद कोलकाता पुलिस को करने को तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें