13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मद शमी व परिवार के 4 सदस्यों पर FIR, पत्‍नी हसीन ने लगाये ये आरोप…!

पत्नी हसीन जहां की शिकायत पर जादवपुर थाने में दर्ज हुआ एफआईआर हसीन का आरोप : शमी के कहने पर उसके बड़े भाई ने मेरे साथ की दुष्कर्म की कोशिश ससुराल में मुझे जहर मिला खाना खिलाकर मारने की भी हुई कोशिश पुलिस का कहना : लालबाजार के वीमेन ग्रिवांस सेल की टीम मामले की […]

पत्नी हसीन जहां की शिकायत पर जादवपुर थाने में दर्ज हुआ एफआईआर

हसीन का आरोप : शमी के कहने पर उसके बड़े भाई ने मेरे साथ की दुष्कर्म की कोशिश

ससुराल में मुझे जहर मिला खाना खिलाकर मारने की भी हुई कोशिश

पुलिस का कहना : लालबाजार के वीमेन ग्रिवांस सेल की टीम मामले की करेगी जांच

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद जादवपुर थाने की पुलिस ने मोहम्मद शमी, उनके बड़े भाई हासीब अहमद, शमा परवीन (बड़े भाई की पत्नी), अंजुमन आरा (मोहम्मद शमी की मां) व शबीना अंजूम (मोहम्मद शमी की बहन) के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. जल्द ही पुलिस की तरफ से आरोपी सदस्यों को पूछताछ के लिए लालबाजार में बुलाया जायेगा.

शमी व परिवार के सदस्यों पर क्या-क्या हैं आरोप

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पत्नी हसीन जहां ने कहा, शमी के बड़े भाई हासीब अहमद ने शमी के कहने पर मेरे साथ दुष्कर्म की कोशिश की. शमी के कई अन्य लड़कियों से शारीरिक संबंध थे, इसके बारे में बात करने पर वह मुझे मारता-पीटता था. उसके परिवार वालों ने भी मुझ पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार किये हैं.

हसीन ने कहा, मुझे खाने में जहर मिलाकर खिलाकर जान से मारने की कोशिश की गयी. मैं बस शमी के सुधरने का इंतजार कर रही थी, लेकिन इन तीन वर्षों में वह नहीं सुधरा. परिवार ना टूटे, इसके कारण इतना कुछ होने के बावजूद मैं चुप रही, लेकिन अगर मैं अब चुप रही तो पूरा परिवार मुझे मानसिक रोगी बताकर मुझे मानसिक अस्पताल भेज देगा या मेरी जान ले लेगा. इसके कारण मैंने मुंह खोला है.

क्या कहती है पुलिस

इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि हसीन जहां की लिखित शिकायत पर जादवपुर थाने में शमी समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का भार लालबाजार के वीमेन ग्रिवांस सेल की टीम को दिया गया है. हसीन जहां से इस मामले में जुड़े सबूत लेकर जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उनसे पूछताछ कर सभी का बयान लिया जायेगा, जिससे मामले की जांच कर सच्चाई का पता चल सके.

आइपीसी की किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

498 A : पत्नी पर अत्याचार – तीन वर्ष तक की कड़ी सजा

323 : जानबूझ कर चोट पहुंचाना – न्यूनतम एक वर्ष

307 : गैर इरादतन हत्या – अधिकतम सात वर्ष की सजा

376 : दुष्कर्म – 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास

506 : अपराधिक धमकी – दो वर्ष तक कारावास

328 : जहर या हानिकारण पदार्थ के जरिये हानि पहुंचाना – अधिकतम 10 वर्ष की सजा

34 : अपराधिक शाजिश में शामिल होना – तीन वर्ष तक सजा

क्या कहते हैं हसीन जहां के वकील

शुक्रवार को अपने चेंबर में हसीन जहां के वकील जाकीर हुसैन ने कहा कि लालबाजार में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी है. उन्हें पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है. पुलिस ने उनकी शिकायत को विस्तार से सुना है. फिलहाल वे पुलिस की जांच में हर संभव सबूत देकर मदद करेंगे.

क्या कहते हैं मोहम्मद शमी

गुरुवार को लालबाजार में पत्नी हसीन जहां की शिकायत की कॉपी जमा करने के बाद ही क्रिकेटर व मामले के आरोपी हसीन के पति मोहम्मद शमी ने गुरुवार को ही इन सभी आरोपों से बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि सिर्फ आरोप लगाने से ही मामला खत्म नहीं हो जाता. उनके उपर जिस तरह से आरोपों का पहाड़ लाद दिया गया है, हसीन को उसे साबित भी करना होगा. फिलहाल वह कानूनी तरीके से इस मामले से निपटेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel