नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने बुधवार को नया अनुबंध सूची की घोषणा की. बीसीसीआई ने अनुंबंध सूची में पहली बार श्रेणी ए + को शामिल किया. इस श्रेणी में कप्तान विराट कोहली के साथ टॉप पांच खिलाडियों को शामिल किया गया है.
इस श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई सलाना 7 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को श्रेणी ए + में रखने का सुझाव टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दिया था. लेकिन खुद ही इस श्रेणी से बाहर हो गये.
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच और पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने भुगतान संरचना पर सबसे पहले सीनियर खिलाडियों के साथ बातचीत की थी. और इसे सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित प्रशासकों की समिति के पास भेजा था.
इसे भी पढ़ें…
धौनी से ज्यादा हुई विराट, रोहित व धवन की सैलरी – BCCI ने जारी किया नया कॉन्ट्रेक्ट
कुंबले ने मुख्य कोच पद से इसतीफा देने से दो माह पूर्व खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया था. कुंबल ने जो सुझाव दिया था उसमें टॉप श्रेणी के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये देने की बात कही गयी थी.
इसे भी पढ़ें…
बीसीसीआई ने शमी का कॉन्ट्रेक्ट रोका, पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप
सीओए के टॉप अधिकारी टीम इंडिया के खिलाड़ियों विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा और मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ बैठक की. सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने एक साक्षात्कार में कहा था कि श्रेणी + का सुझाव महेंद्र सिंह धौनी का ही था. उन्होंने कहा था कि इस श्रेणी में उन्हीं खिलाड़ियों को रखा जाना चाहिए जो खेल के तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों और आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हों.
इसी अधार को अगर माना जाए तो इस श्रेणी में जो पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है वो तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. इस आधार पर धौनी इस श्रेणी से खुद बाहर हो गये.
* बीसीसीआई अनुबंध पाने वाले खिलाड़ियों की सूची
– पुरुष टीम :
श्रेणी: ग्रेड ए+ – सात करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
श्रेणी: ग्रेड ए- पांच करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा.
श्रेणी: ग्रेड बी- तीन करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी केएल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक.
श्रेणी: ग्रेड सी- एक करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल और जयंत यादव.
– महिला टीम:
श्रेणी: ग्रेड ए- 50 लाख रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंदाना.
श्रेणी: ग्रेड बी- 30 लाख रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी पूनम यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा.
श्रेणी: ग्रेड सी- दस लाख रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी मानसी जोशी, अनुजा पाटिल, मोना मेशराम, नुजहत परवीन, सुषमा वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर और तानिया भाटिया.