13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डि कॉक ने वॉर्नर की पत्नी पर किया था भद्दा कमेंट्स, शेन वार्न ने दी ऐसी सलाह

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वार्न ने डरबन में पहले टेस्ट के दौरान डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के बीच हुए छींटाकशी विवाद के बाद कहा कि खिलाड़ियों को‘ छींटाकशी’ के बारे में‘ शिकायत करना’ बंद करना चाहिए. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि रविवार को चाय ब्रेक के बाद […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वार्न ने डरबन में पहले टेस्ट के दौरान डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के बीच हुए छींटाकशी विवाद के बाद कहा कि खिलाड़ियों को‘ छींटाकशी’ के बारे में‘ शिकायत करना’ बंद करना चाहिए.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि रविवार को चाय ब्रेक के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जाने वाली संकरी सीढ़ियों पर वार्नर दक्षिण अफ्रीकी डि कॉक पर चिल्ला रहे थे. उप कप्तान वार्नर को उनके साथी खिलाड़ी शांत कर रहे थे जो रिपोर्टों के अनुसार अपनी पत्नी कैंडिस पर की गयी टिप्पणी पर आपा खो बेठे थे.

हालांकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने इस बहस को बढ़ाने के लिये उन्हें दोषी ठहराया. अब इस पर फैसला मैच रैफरी जेफ क्रो लेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज कहा, इस घटना के बारे में दोनों टीमों के मैनेजर और मैच रैफरी ने बीती रात चर्चा की तथा यह अब इस फैसला मैदानी अंपायर और मैच रैफरी को करना है.

इसे भी पढ़ें…

ड्रेसिंग रूम जाते समय भिड़े ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, सामने आया वीडियो फुटेज

मैच रैफरी ने दोनों टीमों को खेल भावना की बात बतायी जिसके अंतर्गत खेल खेलना चाहिए. हालांकि इस विवाद पर राय बंटी हुई है, जिसमें वार्न का कहना है कि खिलाड़ियों को ‘ व्यक्तिगत’ टिप्पणी करने से बचना चाहिए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें‘ साथ मिलकर एक बीयर लेनी( पीनी) चाहिए’ और निपटारा करना चाहिए.

वार्न ने ट्वीट किया, बात करना, मजाक करना और छींटाकशी हमेशा ही दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी भी सीरीज का हिस्सा रहा है. दोनों टीमें हमेशा ही इससे निपट लेती हैं.

उन्होंने कहा, इसके लिये सबसे अहम चीज सम्मान है और उम्मीद करता हूं कि दोनों टीमों की ओर से किसी के लिये भी किसी खिलाड़ी ने कोई व्यक्तिगत बात नहीं की. एक साथ बीयर लो और फिर काम पर लग जाओ, इसके बारे में शिकायत करना बंद करो. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि वार्नर की छवि एक‘ छींटाकशी करने वाले खिलाड़ी’ की रही है और यह सिर्फ समय की बात थी क्योंकि इसमें एक दूसरे का अपमान किया गया.

वान ने कहा, बिलकुल सही वार्न. लेकिन यह साफ है कि काफी व्यक्तिगत बकवास कही गयी और जिस खिलाड़ी पर सवाल उठ रहे हैं, उसने काफी समय तक ऐसा किया इसलिये मुझे लगता है कि कोई खिलाड़ी आहत होने के बाद ही प्रतिक्रिया करता है.

दक्षिण अफ्रीका के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने भी वार्नर को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, मैदान पर कुछ शब्द बोले गये थे. अगर आप कुछ बोल रहे हो तो आपमें इसकी प्रतिक्रिया सुनने की सहनशक्ति भी होनी चाहिए और क्विंटन की राय यही थी.

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने भी ट्विटर पर अपनी राय व्यकत की और उन्होंने कहा, सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूं कि बहुत ही निजी बात डेविड वार्नर को कही गयी, तभी उसने इस तरह की प्रतिक्रिया दी. यह बिलकुल अच्छा नहीं है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भी इससे सहमत थे कि यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है लेकिन उन्होंने गिलक्रिस्ट को आनलाइन जवाब देते हुए कहा कि इसके लिये वार्नर खुद ही जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा, गिली, देखो वार्नर ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कई व्यक्तिगत सीमायें तोड़ीं इसलिये हम इस प्रतिक्रिया को देखकर हैरान नहीं हो सकते. उन्होंने कहा, अगर खिलाड़ी कुछ बोलते हैं तो उन्हें सुनने के लिये भी तैयार रहना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel