मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पहचान ”कैप्टन कूल” के रूप में है और ऐसा इसलिए क्योंकि वे हमेशा से ही अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. घर-परिवार या दोस्तों के साथ ही नहीं धौनी को मैदान पर भी अक्सर शांत ही देखा जाता हैं. लेकिन, फिलहाल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे काफी क्रोध में नजर आ रहे हैं, यही नहीं वह गुस्से में भोजपुरी भी बोलते दिख रहे हैं.
दरअसल, वीडियो में महेंद्र सिंह धौनी एक विज्ञापन के लिए योद्धा के रूप में दिख रहे हैं. विज्ञापन के लिए उन्हें एक योद्धा की तरह तैयार किया गया हैं और वे यहां अपनी ”कैप्टेन कूल” की छवि से बिलकुल विपरीत दिख रहे हैं. वे इसमें काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. धौनी इस विज्ञापन में अपना शांत स्वभाव खोते हुए दिखायी दे रहे हैं. वे इस एड में भोजपुरी भाषा भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में वे बोल रहे हैं कि आओ अपने जांघों पर हाथ रखकर कसम खायें आज उनके छक्के छुड़ा देंगे हमका चाही बदला…हम कोनो के माही वाही नाहीं… वीडियों में आप ही देखें आगे का नजारा…