नयी दिल्ली : राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह शेखावत को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई (एसीयू) का प्रमुख नियुक्त किया जा सकता है. अजीत सिंह नीरज कुमार की जगह लेंगे.
यह पता चला है कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी सात अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले एसीयू प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल लेंगे. शेखावत 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी है जो पिछले साल 30 नवंबर को राजस्थान के शीर्ष पुलिस अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए है.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस खबर की पुष्टि की. नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘ हां, बीसीसीआई ने एसीयू प्रमुख के तौर पर अजीत शेखावत के नाम को लगभग तय कर लिया है। वह शानदार अधिकारी रहे हैं, खास कर भ्रष्टाचार विरोधी गतिविधियों में वह विशेषज्ञ हैं. वह बीसीसीआई की जरूरतों के मुताबिक पूरी तरह से फिट बैठते है.’

