नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की रन की भूख लगातार बढ़ती जा रही है. तेजी से रन बटोरने वाले इस खब्बू बल्लेबाज को रन मशीन कहा जाने लगा है. यह रन मशीन एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करता जा रहा है. यह खिलाड़ी अब भारत के सर्वकालिक महान कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी के पीछे पड़ गया है. कोहली दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : क्या सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर हैं विराट कोहली?
दक्षिण अफ्रीका के वांडरर्स के मैदान पर खेली गयी उनकी 75 रन की पारी ने उनके नाम एक और रिकॉर्ड जोड़ दिया. कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा वन-डे रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गये हैं. अब उनके आगे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर के अलावा सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धौनी हैं.
सबसे कम पारियों में 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले विराट कोहली महज 531 रन से धौनी से पीछे हैं. वनडे क्रिकेट में 34 शतक और 46 अर्धशतक लगाने वाले कोहली के आगे अब सिर्फ एमएस धोनी हैं. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 वन डे मैच खेलकर 9,378 रन बनाये थे. उनका औसत 36 का था. वहीं, कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए महज 206 मैच लिये.
इसे भी पढ़ें : कोहली ने तोड़ा पोंटिंग का रिकॉर्ड, वनडे में सचिन के बाद सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज
ज्ञात हो कि 18426 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर अब भी टॉप पर बने हुए हैं. उनके बाद सौरव गांगुली 11221 रनों के साथ दूसरे और 10768 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 9954 रन बनाकर महेंद्र सिंह धौनी चौथी स्थान पर हैं. इसके लिए धौनी ने 336 मैच खेले हैं.उनका औसत 51 से ज्यादाकाहै, जबकि कोहली ने 57.45 की औसत से 9,423 रन बनाये हैं.