सेंचुरियन : भारतीय विकेट कीपर रिद्धिमान साहा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है.
साहा मौजूदा दूसरे टेस्ट के लिये भी टीम में नहीं है. उन्हें 11 जनवरी को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी. तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जायेगा. बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा ,‘ अखिल भारतीय चयन समिति ने दिनेश कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिये रिद्धिमान साहा की जगह भारतीय टीम में शामिल किया है.’

