नयी दिल्ली : भारत इस साल जुलाई से सितंबर के बीच इंग्लैंड के पूर्णकालिक दौरे से पहले जून में आयरलैंड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा जो उसका 2007 के बाद इस देश का पहला दौरा होगा. बीसीसीआई के अनुसार ये टी20 मैच डब्लिन में 27 जून और 29 जून को खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने अपने भविष्य के कार्यक्रम (FTP) में थोड़ा बदलाव किया है.
भारत ने इससे पहले 2007 में आयरलैंड का दौरा किया था और बेलफास्ट में एक वनडे मैच खेला था. इसमें उसने डकवर्थ लुईस पद्वति से नौ विकेट से जीत दर्ज की थी.