10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले टेस्ट में हार के बाद निराश कोहली बोले, हमने बहुत खराब बल्लेबाजी की, गेंदबाजों की मेहनत बेकार गयी

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के गेंदबाजों ने 20 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन दिया लेकिन भारतीय क्रिकेट कप्तान का कहना है कि अगर आनेवाले मैचों में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो इतने विकेट लेने का कोई मायने नहीं रह जाएगा. भारतीय टीम पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 209 और […]


केपटाउन :
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के गेंदबाजों ने 20 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन दिया लेकिन भारतीय क्रिकेट कप्तान का कहना है कि अगर आनेवाले मैचों में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो इतने विकेट लेने का कोई मायने नहीं रह जाएगा. भारतीय टीम पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 209 और 135 रनों पर ही सिमट गई थी, पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.

कोहली ने मैच के बाद कहा, किसी भी टेस्ट मैच को जीतने के लिए 20 विकेट लेना प्राथमिकता है लेकिन अगर आपके बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की तो इसका कोई मायने नहीं रह जाता है. अगर आप विपक्षी टीम के कुल रन के करीब नहीं पहुंचते हैं तो यह कोई मायने नहीं रखता कि आपने 20 विकेट लिया है या नहीं. हमने जैसी बल्लेबाजी की उससे अच्छी बल्लेबाजी करने की जरुरत थी. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को 130 रनों पर समेट कर जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखने के लिए कप्तान ने गेंदबाजों के हमले की तारीफ की.

कोहली की आवाज से हार की निराशा साफ झलक रही थी. उन्होंने कहा, निश्चित रुप से हम गेंदबाजों के लिए अच्छा महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने दिल लगाकर अच्छी गेंदबाजी की. जसप्रीत (बुमराह) ने अपने पहले टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी की. मोहम्मद शमी ने भी बढ़िया गेंदबाजी की. इस टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा कप्तान ने की. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के चयन का बचाव करते हुए कहा कि अजिंक्य रहाणे की जगह शर्मा को वरीयता उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर दी गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें