भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ रहे महेंद्र सिंह धौनी तमाम आलोचनाओं के बावजूद टीम इंडिया की जरूरत बन चुके हैं और अब आलम यह है कि चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने यह कह दिया है कि धौनी 2019 का विश्वकप खेलेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि धौनी के जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज भारत में क्या पूरी दुनिया में नहीं है. इधर पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने धौनी की तो बहुत तारीफ की लेकिन वे इस बात से सहमत नहीं की उनकी तरह दूसरा विकेटकीपर कोई नहीं हो सकता या नहीं है. हालांकि महेंद्र सिंह धौनी की काबिलियत पर सवाल कोई भी नहीं उठाता है.
Advertisement
…तो इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम की जरूरत हैं धौनी
भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ रहे महेंद्र सिंह धौनी तमाम आलोचनाओं के बावजूद टीम इंडिया की जरूरत बन चुके हैं और अब आलम यह है कि चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने यह कह दिया है कि धौनी 2019 का विश्वकप खेलेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि धौनी के जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज […]
टीम के लिए हैं अनिवार्य
आज की परिस्थिति में महेंद्र सिंह धौनी के बिना टीम इंडिया अधूरी सी लगती है. कई बार ऐसे मौके आये हैं, जब धौनी टीम के लिए संकटमोचक बने और यह एहसास कराया है कि अगर वे नहीं होते तो टीम कहां होती. हालिया उदाहरण देख लें, जब श्रीलंका के साथ खेले जा रहे वन डे मैच में पूरी टीम धराशाई हो गयी थी, तब भी धौनी ने धैर्य से खेलते हुए नाबाद 65 रन बनाये थे. यह तो हुई बल्लेबाजी की बात, धौनी ने विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बार अपनी टीम को जीत दिलायी है या जीत में सहयोगी बने हैं.
धौनी की रणनीति होती है कारगर
महेंद्र सिंह धौनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बनाते हैं और उसे मैदान पर अमल में लाते हैं. यह खूबी टीम में उनकी जगह सुनिश्चित करती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि जब टीम विपरीत परिस्थितियों में होती है, तो विराट कोहली उनकी शरण में आते हैं और धौनी की रणनीति पर टीम मैच जीतती रही है.
फिटनेस शानदार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं
महेंद्र सिंह धौनी 36 साल के हो गये हैं, लेकिन उनकी फिटनेस पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता है. उनके जूनियर भी फिटनेस में उनसे पीछे ही चलते हैं. उनकी रनिंग बिटविन द विकेट और विकेट के पीछे की फील्डिंग जानदार है और कोई उन्हें इसमें टक्कर नहीं दे पा रहा है. धौनी की एक खासियत यह भी है कि वे किसी भी क्रम में आकर बैटिंग कर सकते हैं चाहे ऊपर बुलाया जाये या नीचे, उनके बैटिंग पर असर नहीं पड़ता है.
‘कूल माइंड‘ से लेते हैं फैसले
महेंद्र सिंह धौनी की यह खासियत है कि वे किसी भी स्थिति में अपना आपा नहीं खोते हैं. वे हमेशा कूल रहते हैं जिसके कारण विरोधी खेमा उनकी रणनीति को समझ नहीं पाता और फेल हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement