27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : शुरू हुआ विराट-अनुष्का का रिसेप्शन, कुछ इस तरह नजर आये नवदंपती

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन दिल्ली के ताज होटल के दरबार हॉल में शुरू हो चुका है. पार्टी में मेहमान धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं. पार्टी में सबसे अधिक इंतजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि विराट […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन दिल्ली के ताज होटल के दरबार हॉल में शुरू हो चुका है. पार्टी में मेहमान धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं. पार्टी में सबसे अधिक इंतजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि विराट और अनुष्का दोनों ने खुद मिलकर पीएम मोदी को रिसेप्शन के लिए आमंत्रित किया है.

इधर पार्टी शुरू होते ही विराट और अनुष्का ने स्टेज पर खड़ा होकर फोटो शूट कराया. इस दौरान दोनों भारतीय परिधान में खुद जंच रहे थे. रिसेप्शन के दो दिन पहले ही विराट और अनुष्का अपना हनीमून पूरा कर दिल्ली पहुंचे. स्वदेश लौटने के साथ ही विराट के घर पर रिश्तेदारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. विराट के घर पर अनुष्का आकर्षण का केंद्र हैं, जो एक नयी नवेली बहू की तरह उनके साथ समय बिता रही हैं. आज के रिसेप्शन में कई तरह के व्यंजन के साथ-साथ पंजाबी खाना भी मेन्यू में शामिल किया गया है.

विराट और अनुष्का ने पार्टी के लिए खास डिजायनर कपड़े तैयार करवाये थे. गौरतलब है कि अनुष्का और विराट की शादी 11 दिसंबर को इटली के मिलान में संपन्न हुई, जिसमें उनके घर वाले शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों की हनीमून पिक्स भी चर्चा में रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें