19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsSL 3rd Test : कोहली के नाम रहा खेल का दूसरा दिन, तीन झटके से परेशानी में श्रीलंकाई टीम

नयी दिल्ली :दिल्ली के कुख्यात प्रदूषण के बीच कप्तान विराट कोहली के रिकार्ड लगातार दूसरे दोहरे शतक से भारत ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित की. दूसरे दिन स्‍टंप तक श्रीलंकाई टीम 125 रन पर तीन विकेट खोकर परेशानी से जुझ रही है. […]

नयी दिल्ली :दिल्ली के कुख्यात प्रदूषण के बीच कप्तान विराट कोहली के रिकार्ड लगातार दूसरे दोहरे शतक से भारत ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित की. दूसरे दिन स्‍टंप तक श्रीलंकाई टीम 125 रन पर तीन विकेट खोकर परेशानी से जुझ रही है. स्‍टंप पर दिनेश चांडीमल (25) और एंजेलो मैथ्यूज (57) रन बनाकर जमे हुए थे. श्रीलंकाई टीम अब भी भारतीय टीम के स्‍कोर से 405 रन पीछे है और उसके सात विकेट रह गये हैं.

प्रदूषण के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा और श्रीलंका के खिलाडियों की चिंता के बीच मैच जारी रखने के लिए भारतीय कप्तान कोहली को पारी घोषित करने के लिए बाध्य होना पड़ा. मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने इसके बाद भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (00) और धनंजय डिसिल्वा (01) को पवेलियन भेजा. करुणारत्ने ने शमी की पारी की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच थमाया जबकि डिसिल्वा को इशांत ने पगबाधा किया.

चाय के समय पारी की शुरुआत करने उतरे दिलरुवान परेरा 12 जबकि एंजेलो मैथ्यूज चार रन बनाकर खेल रहे थे. सलामी बल्लेबाज सदीरा समरविक्रम कल क्षेत्ररक्षण के दौरान हेलमेट पर गेंद लगने के कारण चोटिल हो गए थे जिसके कारण संभवत: आज मैदान पर नहीं उतर पाएंगे.

कोहली ने अपने करियर और कोटला मैदान पर सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 287 गेंद में 25 चैकों की मदद से 243 रन बनाए और इस दौरान रोहित शर्मा (65) के साथ पांचवें विकेट के लिए 135 रन भी जोड़े. कोहली अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक छह दोहरे शतक जडने वाले पहले कप्तान और लगातार दो दोहरे शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने. साथ ही इस साल 1000 रन के आंकड़ें को छूने वाले चैथे बल्लेबाज बने.

श्रीलंका की ओर से बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज लक्षण संदाकन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 167 रन देकर चार विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे ने 95 रन देकर दो जबकि आफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने 145 रन देकर एक विकेट चटकाया.

भारतीय टीम सुबह चार विकेट पर 371 रन से आगे खेलने उतरी. कोहली और रोहित ने सुबह के सत्र में श्रीलंका के गेंदबाजों पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा. भारत ने पहले सत्र में 27.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 129 रन जोड़े. श्रीलंका ने गेंदबाजी की शुरुआत परेरा और संदाकन के साथ की.

कोहली और रोहित को हालांकि इन दोनों के खिलाफ किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. रोहित ने दिन के चैथे ओवर में संदाकन पर पारी का पहला छक्का मारा. श्रीलंका ने 97वें ओवर में दूसरी नईं गेंद ली और कोहली ने सुरंगा लकमल की पहली ही गेंद पर चैके के साथ भारत का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया.

परेरा की गेंद की दो रन के साथ कोहली ने 190 रन के स्कोर को पार किया. कोहली के दोहरे शतक के करीब पहुंचने पर कोटला पूरी तरह से भारतीय कप्तान के रंग में रंग गया और कोहली, कोहली के नारे लगने लगे. कोहली ने भी दर्शकों का मायूस नहीं किया और लकमल की गेंद पर पुल शाट से दो रन बटोरकर 238 गेंद में अपना छठा दोहरा शतक पूरा किया.

कोहली ने सभी दोहरे शतक कप्तान के रुप में जड़े हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा जिन्होंने कप्तान के रुप में पांच दोहरे शतक जड़े थे. कोहली ने इसके साथ ही भारत की ओर से सर्वाधिक दोहरे शतक के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 12 दोहरे शतक जड़ने का रिकार्ड ऑस्टेलिया के महान बल्लेबाज डान ब्रेडमैन के नाम दर्ज हैं.

कोहली लगातार दो दोहरे शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले भारत के लिए विनोद कांबली ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 224 और जिंबाब्वे के खिलाफ दिल्ली में 227 रन की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी.

रोहित ने परेरा पर छक्के के साथ 88 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि लंच से पहले की संदाकन की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला को कैच दे बैठे. रोहित ने 102 गेंद का सामना करते हुए सात चैके और दो छक्के मारे.

लंच के बाद प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण श्रीलंका के खिलाड़ी मास्क लगाकर मैदान पर उतरे. खराब वायु गुणवत्ता के कारण 123वें और फिर 127वें ओवर में दो बार क्रमश: 17 और पांच मिनट के लिए खेल रोकना पडा.

इस बीच कोहली ने 231 रन बनाते ही न्यूजीलैंड के बर्ट सुटक्लिफ के फिरोजशाह कोटला पर नाबाद 230 रन के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के 62 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा. भारतीय कप्तान ने जैसे ही 234 रन बनाए वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले चैथे बल्लेबाज बने. उनसे पहले इस साल दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और भारत के चेतेश्वर पुजारा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. कोहली ने 236 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 235 रन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के रिकार्ड को पीछे छोड़ा.

कोहली हालांकि इसके बाद संदाकन की गेंद पर पगबाधा हो गए. गमागे ने इससे पहले रविचंद्रन अश्विन की पारी का अंत किया. गमागे और लकमल इस बीच सांस लेने के तकलीफ के कारण ओवर बीच में छोड़कर बाहर चले गए. समरविक्रम भी आज मैदान पर नहीं उतरे. इससे श्रीलंका के पास क्षेत्ररक्षक कम पड़ गए और पारी के 128वें ओवर में खेल रोकना पड़ा जिसके बाद कोहली ने पारी घोषित कर दी. इस समय साहा नौ और रविंद्र जडेजा पांच रन बनाकर खेल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें