17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका को बड़ा झटका, हेराथ तीसरे टेस्ट से बाहर- वांडर्से टीम में शामिल

नयी दिल्ली : श्रीलंका के अनुभवी ऑफ स्पिनर रंगना हेराथ पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. हेराथ की जगह पर लेग स्पिनर जेफ्री वांडर्से को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है. श्रीलंका को नागपुर में दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 239 रन से […]

नयी दिल्ली : श्रीलंका के अनुभवी ऑफ स्पिनर रंगना हेराथ पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. हेराथ की जगह पर लेग स्पिनर जेफ्री वांडर्से को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है.

श्रीलंका को नागपुर में दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 239 रन से हार का सामना करना पड़ा था और वह तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है. तीसरा मैच दो से छह दिसंबर के बीच नयी दिल्ली में खेला जाएगा. हेराथ के स्थान पर श्रीलंका की पहली पसंद बायें हाथ का स्पिनर मालिंदा पुष्पकुमार थे लेकिन यह 30 वर्षीय गेंदबाज फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहा था.

टीम से बाहर होने के कारण 39 वर्षीय हेराथ गुरुवार को स्वदेश लौट जाएंगे. हेराथ पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले बायें हाथ के पहले स्पिनर बने थे लेकिन वर्तमान दौरे में वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. कोलकाता में पहले टेस्ट मैच में उन्होंने तेज गेंदबाजों के लिये अनुकूल परिस्थितियों में केवल आठ ओवर किये लेकिन नागपुर में उन्होंने भारत की एकमात्र पारी में 39 ओवर किये जिसके बाद उन्होंने पीठ दर्द शिकायत की थी. वांडर्से ने अब तक 11 वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन उन्हें अभी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना है.
तीसरे टेस्ट मैच के लिये श्रीलंकाई टीम : दिनेश चांदीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु तिरिमाने, सुरंगा लखमल, दिलरुवान परेरा, लाहिरु गमागे, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नांडो, दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला, रोशन सिल्वा और जेफ्री वांडर्से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें