नयी दिल्ली : भारत-श्रीलंका कोलकाता टेस्ट ड्रॉ पर छूटने के बाद अब सबकी नजर नागपुर टेस्ट पर टिक गयी है. तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला पर अगर कब्जा जमाना है तो कोहली सेना को विदर्भ टेस्ट हर हाल में जीतना पड़ेगा. हालांकि कोलकाता में टीम इंडिया के हाथ से जीत देखते-देखते फिसल गयी. खराब रोशनी के कारण श्रीलंकाई टीम हारी हुई मैच को बचाने में कामयाब रही.
भले ही कोलकाता टेस्ट भारत के हाथ से निकल गयी, लेकिन वहां कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपना झंडा बुलंद किया. कोहली ने जहां दूसरी पारी में नाबाद 104 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली वहीं भूवी ने विकेट का चौका जमाया और श्रीलंकाई पारी की जोरदार झटका दिया.

