भारतीय क्रिकेट टीम के ‘वेरी वेरी स्पेशल’ वीवीएस लक्ष्मण ने चार नवंबर को न्यूजीलैंड के हाथों भारत को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मिली पराजय के बाद हार का ठीकरा महेंद्र सिंह धौनी पर फोड़ते हुए कहा था कि अब उन्हें फटाफट क्रिकेट से संन्यास लेकर, जगह किसी युवा खिलाड़ी के लिए छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने धौनी के फिटनेस पर भी सवाल उठाया था. लेकिन लगता है कि कल तिरुअनंतपुरम के मैच में धौनी ने ग्राउंड पर जैसा प्रदर्शन किया उससे शायद उन्हें समझ आ गया होगा कि धौनी की फिटनेस कैसी है.
धौनी क्यों ले संन्यास, जब उनका बल्ला रन उगल रहा?
कल का मैच भारत ने टीमवर्क से जीता. इस टीम वर्क में हम धौनी की उस फील्डिंग को नहीं भूल सकते, जिसकी बदौलत टॉम ब्रूस को हार्दिक पांड्या ने रन आउट किया. धौनी विकेट के पीछे जिस फुर्ती के साथ गेंद को पकड़ते हैं और गेंद से गिल्ली उड़ाते हैं मानो बिजली का करंट पास हो गया हो. उनकी इसी फुर्ती के कारण एक बार उनकी तुलना बोल्ट से कर दी गयी थी और कहा गया था कि धौनी बोल्ट से भी तेज भागते हैं रन आउट करने के लिए.
https://www.youtube.com/watch?v=FGj_yyqSxxo
शानदार कप्तान ही नहीं, सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भी रहे हैं महेंद्र सिंह धौनी