15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मण बाबू देखिए, अभी बहुत दम है हमारे माही में…

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘वेरी वेरी स्पेशल’ वीवीएस लक्ष्मण ने चार नवंबर को न्यूजीलैंड के हाथों भारत को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मिली पराजय के बाद हार का ठीकरा महेंद्र सिंह धौनी पर फोड़ते हुए कहा था कि अब उन्हें फटाफट क्रिकेट से संन्यास लेकर, जगह किसी युवा खिलाड़ी के लिए छोड़ देनी […]

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘वेरी वेरी स्पेशल’ वीवीएस लक्ष्मण ने चार नवंबर को न्यूजीलैंड के हाथों भारत को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मिली पराजय के बाद हार का ठीकरा महेंद्र सिंह धौनी पर फोड़ते हुए कहा था कि अब उन्हें फटाफट क्रिकेट से संन्यास लेकर, जगह किसी युवा खिलाड़ी के लिए छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने धौनी के फिटनेस पर भी सवाल उठाया था. लेकिन लगता है कि कल तिरुअनंतपुरम के मैच में धौनी ने ग्राउंड पर जैसा प्रदर्शन किया उससे शायद उन्हें समझ आ गया होगा कि धौनी की फिटनेस कैसी है.

धौनी क्यों ले संन्यास, जब उनका बल्ला रन उगल रहा?

कल का मैच भारत ने टीमवर्क से जीता. इस टीम वर्क में हम धौनी की उस फील्डिंग को नहीं भूल सकते, जिसकी बदौलत टॉम ब्रूस को हार्दिक पांड्‌या ने रन आउट किया. धौनी विकेट के पीछे जिस फुर्ती के साथ गेंद को पकड़ते हैं और गेंद से गिल्ली उड़ाते हैं मानो बिजली का करंट पास हो गया हो. उनकी इसी फुर्ती के कारण एक बार उनकी तुलना बोल्ट से कर दी गयी थी और कहा गया था कि धौनी बोल्ट से भी तेज भागते हैं रन आउट करने के लिए.

https://www.youtube.com/watch?v=FGj_yyqSxxo

धौनी के नाम चंद रिकार्ड
एकदिवसीय क्रिकेट में सौ स्टपिंग करने वाले एकमात्र क्रिकेटर
धौनी दुनिया के एकमात्र विकेटकीपर हैं, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में100 स्टपिंग किया है. धौनी के आंकड़ों पर गौर करें, तो पता चलेगा कि धौनी ने 2004-20017 तक कुल 481 मैच खेले हैं. उन्होंने कुल 590 कैच लिये हैं और 166 स्टंप किया है.

शानदार कप्तान ही नहीं, सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भी रहे हैं महेंद्र सिंह धौनी

धौनी ने नंबर सात पर बैटिंग करते हुए सबसे अधिक शतक जड़े
धौनी ने अपने ओडीआई कैरियर में कुल 309 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 10 शतक जड़ा है. जिनमें से दो उन्होंने नंबर सात पर बैटिंग करते हुए जड़ा है जो एक रिकॉर्ड है.
कप्तान के रूप में जड़े सर्वाधिक छक्के
महेंद्र सिंह धौनी ने 324 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी जिनमें उन्होंने 204 छक्के जड़े, यह सर्वाधिक है. उनके बाद रिकी पोटिंग का नाम आता है, जिन्होंने कुल 171 छक्के जड़े 324 मैचों में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी की.
विकेटकीपर बैट्‌समैन के तौर पर ओडीआई में बनाया सर्वाधिक रन
धौनी दुनिया के पहले विकेटकीपर बैट्‌समैन हैं, जिन्होंने ओडीआई में नाबाद 183 रन बनाया है. उन्होंने यह स्कोर श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 31 अक्तूबर 2005 में बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें