9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvsAUS T-20 : धौनी के घर में टीम इंडिया की ”विराट जीत”, वर्षाबाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा

रांची :अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने शनिवार को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वर्षाबाधित टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर नौ विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 18. 4 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन बनाये थे जब बारिश से खेल रोका गया […]

रांची :अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने शनिवार को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वर्षाबाधित टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर नौ विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 18. 4 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन बनाये थे जब बारिश से खेल रोका गया और इसे ही ऑस्ट्रेलिया का अंतिम स्कोर माना गया.

भारत को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर जीत के लिये छह ओवर में 48 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे तीन गेंद बाकी रहते उसने हासिल कर लिया. इससे अपने चहेते महेंद्र सिंह धौनी की बल्लेबाजी देखने आये रांची के दर्शकों को खासी निराशा हाथ लगी जो बारिश के बीच भी खचाखच भरे जेएससीए स्टेडियम पर डटे हुए थे.

ऑस्ट्रेलिया के लिये पहला मैच खेल रहे जासन बेहेरडोर्फ को रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया जबकि अगले ओवर में नाथन कूल्टर नाइल का स्वागत छक्के के साथ किया. अगली गेंद पर हालांकि वह बोल्ड हो गए. पत्नी की बीमारी के कारण वनडे श्रृंखला से बाहर रहे शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने भारत को आसानी से जीत तक पहुंचाया.

कोहली 14 गेंद में तीन चौकों की मदद से 22 और धवन 12 गेंद में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ टी-20 प्रारुप में खराब प्रदर्शन जारी रहा. अब तक दोनों के बीच हुए 14 टी-20 मैचों में से दस मैच ऑस्ट्रेलिया गंवा चुका है. 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लेने वाले स्पिनर कुलदीप यादव को मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया.

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों कुलदीप यादव व जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल सके और ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19वें ओवर में बारिश के कारण मैच रोक देना पड़ा. उस समय मेहमान टीम ने 18.4 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन बनाये थे. इसके बाद अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी वहीं पर समाप्त कर दी.

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. भारतीय गेंदबाजों ने कोहली के फैसले को सही साबित करते हुए कंगारू खिलाड़ियों को खुल कर खेलने नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज ऑरोन फिंच ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली. रांची में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पिच थोड़ी धीमी होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शॉट खेलने में परेशानी हुई.

* ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

मैच के पहले ही मेहमान टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब टीम के नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गये. उन्हें नागपुर में खेले गये आखिरी वनडे मैच में कंधे में चोट लगी थी. रांची में एमआरआइ कराने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उनकी जगह डेविड वॉर्नर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

* भुवनेश्वर ने लिया पहला विकेट

ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत कप्तान डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने की. वॉर्नर ने तेज शुरुआत करते हुए पारी के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर दो चौके जड़ दिये, लेकिन स्विंग के सुल्तान ने वापसी करते हुए इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वॉर्नर को बोल्ड आउट किया. इसके बाद मैक्सवेल और फिंच ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 5.4 ओवरों में 47 रनों की भागीदारी निभायी. इस दौरान फिंच ज्यादा आक्रामक नजर आये. भारत के लिए खतरनाक बनती जा रही इस जोड़ी को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तोड़ा. गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने के क्रम में ग्लेन मैक्सवेल 16 रन बना कर बुमराह के हाथों लपके गये.

* कुलदीप की शानदार गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर चाइनामैन कुलदीप यादव का डर एक बार फिर नजर आया. कुलदीप के आते ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे आरोन फिंच की एकाग्रता भंग हुई और वे उनकी गेंद पर बोल्ड हो गये. फिंच ने 30 गेंदों पर चार चौके व एक छक्के की मदद से सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली. 76 रन पर फिंच का विकेट गिरने के बाद मेहमान टीम के बल्लेबाज दबाव में आ गये और उसके बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते चले गये. कुलदीप ने चार ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये. भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली ( कप्तान) , रोहित शर्मा , शिखर धवन, मनीष पांडे , एम एस धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर ( कप्तान), आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, डैन क्रिस्टियन, टिम पेन, नाथन कूल्टर नाइल, एडम जम्पा, जासन बेहरेनडोर्फ और एंड्रयू टेई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें