रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस समय अपने गृहनगर रांची में हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है. कंगारुओं को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से रौंदने के बाद धौनी रांची चले आये थे.
रांची में धौनी अपने पूराने दिनों को अलग अंदाज में इंज्वाय करते हैं. बाइक के क्रेजी धौनी अपनी पूरानी बाइक को खुद साफ करते हैं और पूराने दोस्तों के साथ फैन्स से बचते-बचाते घूमने के लिए निकल जाते हैं. हालांकि धौनी इस बार घूमने अधिक नहीं निकल पाये और अपने घर पर ही ज्यादा समय बिताया. घर पर धौनी अपने डॉग के साथ खुब मस्ती करते हैं. लेकिन इस बार धौनी का डॉग उनका ही नकल करने लगा.
https://www.instagram.com/p/BZ1ABO5F2Rg/

