Advertisement
श्रीलंका से आज टी-20 मैच जीतने उतरेगी टीम इंडिया
कोलंबो : श्रीलंका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के सारे मैच जीत चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अब आखिरी टी-20 मैच भी अपने नाम करके पूरी ‘क्लीन स्वीप’ के साथ लौटना चाहेगी. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत की जीत मुश्किल नहीं लग रही. भारत ने टेस्ट सीरीज 3-0 और वनडे सीरीज 5-0 से अपने […]
कोलंबो : श्रीलंका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के सारे मैच जीत चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अब आखिरी टी-20 मैच भी अपने नाम करके पूरी ‘क्लीन स्वीप’ के साथ लौटना चाहेगी. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत की जीत मुश्किल नहीं लग रही. भारत ने टेस्ट सीरीज 3-0 और वनडे सीरीज 5-0 से अपने नाम की.
इस मैच से भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज की तैयारी में मदद मिलेगी. भारत इस घरेलू सत्र में कुल नौ अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगा और सभी सीरीज में तीन मैच खेले जायेंगे. भारत 2019 में इंग्लैंड में होनेवाले विश्व कप से पहले प्रयोग कर रहा है और यहां ऋषभ पंत को आजमाया जा सकता था, जिसका नाम टीम में नहीं है. शिखर धवन पिछले सप्ताह अपनी बीमार मां के पास स्वदेश लौट चुके हैं और ऐसे में टीम प्रबंधन के पास पंत को भेजने का मौका था.
पांचवें वनडे में पारी का आगाज धवन की जगह अजिंक्य रहाणे ने किया था. पंत इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी-20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन भारत ए के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण इस दौरे सब बाहर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में कोहली ने धवन के साथ पारी का आगाज किया था और पंत तीसरे नंबर पर उतरे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement