22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: श्रीलंका को 5-0 से धोने के बाद पढ़ें कोहली ने क्या कहा

undefined कोलम्बो : ‘मैन ऑफ द मैच’ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद कप्तान विराट कोहली के 30वें शतक से भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी श्रीलंका को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 5-0 से क्लीनस्वीप करके भारतीयों के दिल में […]

undefined

कोलम्बो : ‘मैन ऑफ द मैच’ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद कप्तान विराट कोहली के 30वें शतक से भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी श्रीलंका को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 5-0 से क्लीनस्वीप करके भारतीयों के दिल में जगह बना ली.

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 5-0 से जीतने पर खुशी जताते हुए इसे उपलब्धियों से भरी श्रृंखला बताया. हालांकि पहले उन्होंने कहा था कि श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच ‘ ‘ज्यादा चुनौतीपूर्ण ‘ ‘ हो सकते हैं. भारत ने श्रीलंका का टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में पूर्णतया सफाया करते हुए इनमें क्रमश: 3-0 और 5-0 से जीत दर्ज की.

कोहली का नाबाद शतक, भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर किया क्लीनस्वीप, बुमराह बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’

मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘ ‘श्रृंखला के सभी मैचों में जीत हासिल करना काफी अच्छा है. हमने सोचा था कि एकदिवसीय मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण होंगे. युवा खिलाडियों और मैदान पर उनके जोश के कारण हमें जीत मिली। यह हमारे लिए पूर्ण श्रृंखला रही.’ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें