कोलंबो : आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच में रविवार को उतरेगी, तो उसका इरादा मेजबान का 5-0 से सूपड़ा साफ करने का होगा. भारत पहले ही टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत चुका है और उसके दबदबे को देखते हुए लग रहा है कि वनडे सीरीज भी 5-0 से अपने नाम कर लेगा. दूसरी ओर श्रीलंका पर भारत के हाथों लगातार दूसरी वनडे सीरीज 5-0 से हारने का खतरा मंडरा रहा है. आखिरी बार दोनों टीमों का सामना नवंबर 2014 में हुआ था, जब श्रीलंकाई टीम 5-0 से हार गयी थी.
रहाणे को मिल सकता है मौका
भारतीय खेमे में सभी खिलाड़ी फिट हैं और वही अंतिम एकादश बरकरार रखी जा सकती है. इसके मायने हैं कि मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शारदुल ठाकुर को एक और मौका दिया जायेगा. टीम की प्रयोगधर्मी और रोटेशन नीति के बीच अजिंक्य रहाणे एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्हें समय नहीं मिल सका. रोहित शर्मा और शिखर धवन के शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम प्रबंधन ने सलामी जोड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है. रहाणे को मौका दिया जा सकता है.
जिंबाब्वे को घर में 2013 में 5-0 से हरा चुका है भारत
विदेशी जमीन पर सिर्फ जिंबाब्वे को भारत ने 5-0 से हरा कर क्लीन स्वीप किया था.
घर में न्यूजीलैंड को 2010-11 में और इंग्लैंड को 2012-13 में 5- 0 से हराया था. इंग्लैंड टीम अकेली ऐसी टीम है, जो दो बार भारत से 5-0 से हारी है. श्रीलंका को भी अपने घर में 5-0 से हराया था भारत ने.
भारत : विराट ( कप्तान ) , धवन, रोहित, राहुल, मनीष, रहाणे, जाधव, धौनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप, युजवेंद्र, जसप्रीत, भुवनेश्वर कुमार, शारदुल ठाकुर.
श्रीलंका : थरंगा ( कप्तान ) , मलिंगा, डिसिल्वा, मुनावीरा, लाहिरु, मैथ्यूज, डिकवेला, मेंडिस , सिरिवर्धने, पुष्पकुमारा, धनंजया, संदाकन, परेरा, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्वा फर्नांडो.
थरंगा की होगी वापसी : इस बीच श्रीलंका अंतिम एकादश में एक बदलाव कर सकता है. कप्तान उपुल थरंगा पिछले दो मैचों से बाहर रहने के बाद वापसी करेंगे.
