undefined
नयी दिल्ली : क्रिकेटर युवराज सिंह यूं तो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें खुश होने की एक बड़ी वजह मिल गयी है. वह वजह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. ‘जी हां’ पीएम मोदी ने युवराज सिंह को एक पत्र लिखा है जिसमें मोदी ने युवराज सिंह और उनके एनजीओ के काम को सराहा है.
सचिन की 10 नंबर की जर्सी शार्दुल को दिये जाने से फैंस नाराज
युवराज सिंह ने पीएम मोदी को इस पत्र के लिए शुक्रिया कहा है. पीएम को शुक्रिया कहने के लिए युवराज ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. युवराज ने इस पत्र की तस्वीर के साथ अपने संदेश में पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा है कि यह उनके और उनके एनजीओ ‘ यूवीकैन ‘ के लिए हर्ष और सम्मान की बात है. यह हमारे लिए हर्ष की बात है कि प्रधानमंत्री हमें प्रोत्साहित कर रहे हैं.
पढ़ें, श्रीलंका को बुरी तरह से पीटने के बाद कप्तान कोहली ने क्या कहा
आप भी देखें युवराज को भेजे पत्र में पीएम मोदी ने क्या लिखा है.
https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/903548335335735298