कोलंबो : अपनी टीम के लगातार लचर प्रदर्शन से बौखलाये श्रीलंकाई क्रिकेट प्रेमियों को अच्छा व्यवहार करने की सलाह देने के बहाने पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारतीय दर्शकों पर भी निशाना साधा. टेस्ट श्रृंखला में तीनों मैच गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले तीन मैच भी हार चुकी है.
श्रीलंकाई दर्शकों ने दांबुला में पहले वनडे के बाद अपनी टीम की बस रोकी जबकि पल्लेकेल में तीसरे वनडे के दौरान उन्होंने तब मैच में व्यवधान डाला जबकि भारत को जीत के लिये आठ रन चाहिए थे. इसके बाद स्टेडियम का एक हिस्सा खाली करवाकर मैच पूरा करवाया गया.