21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्जुन पुरस्कार लेने नहीं जाएंगे चेतेश्वर पुजारा, जानें क्यों

नयी दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में व्यस्त होने के कारण कल यहां अर्जुन पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे. पुजारा और हरमनप्रीत कौर उन 17 खिलाडियों में शामिल हैं जिन्हें 2017 के लिये अर्जुन पुरस्कार के लिये चुना गया है. पुजारा ने एक बयान में कहा, अर्जुन पुरस्कार […]

नयी दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में व्यस्त होने के कारण कल यहां अर्जुन पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे. पुजारा और हरमनप्रीत कौर उन 17 खिलाडियों में शामिल हैं जिन्हें 2017 के लिये अर्जुन पुरस्कार के लिये चुना गया है.

पुजारा ने एक बयान में कहा, अर्जुन पुरस्कार के लिये मैं वास्तव में आभारी हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. दुर्भाग्य से मैं इंग्लैंड में नाटिंघमशर काउंटी क्रिकेट क्लब के प्रति अपनी वचनबद्धताओं के कारण व्यक्तिगत तौर पर यह पुरस्कार हासिल नहीं कर पाउंगा.

रोहित-बुमराह की चर्चा तो हो रही लेकिन धौनी की पारी को क्यों भूल गये

श्रीलंका के खिलाफ हाल में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 77.25 की औसत से 309 रन बनाने वाले पुजारा ने कहा, आज मैं जो कुछ हूं वह खेल के प्रति अपने समर्पण की बदौलत हूं और पुरस्कार समारोह का हिस्सा बनना सम्मान होता लेकिन इस अद्भुत खेल को खेलने के हर अवसर का फायदा उठाना बेहद महत्वपूर्ण है. पुजारा ने अब तक 51 टेस्ट मैचों में 52.65 की औसत से 4107 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel