कोलंबो: पल्लेकेल वनडे में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जरूर जीत दर्ज की हो, लेकिन इस दौरे में भारतीय बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह पिटता नजर आ रहा है. श्रीलंका का हीरो बनाकर उभरा एक ऑफ स्पिनर, जिसने एक के बाद एक छह विकेट लिये (54/6) और मेहमानों टीम की हालत पस्त कर दी. अपने प्रदर्शन से युवा फिरकीबाज अकिला धनंजय सुर्खियों में है.
Advertisement
24 घंटे पहले हुई थी धनंजय की शादी, लकी साबित हुई उनकी दुल्हन, मैदान पर छुड़ाए टीम इंडिया के ”पसीने”
कोलंबो: पल्लेकेल वनडे में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जरूर जीत दर्ज की हो, लेकिन इस दौरे में भारतीय बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह पिटता नजर आ रहा है. श्रीलंका का हीरो बनाकर उभरा एक ऑफ स्पिनर, जिसने एक के बाद एक छह विकेट लिये (54/6) और मेहमानों टीम की हालत पस्त कर दी. अपने […]
यहां चौंकाने वाली बात यह है कि धनंजय की शादी 24 घंटे पहले ही हुई थी और हनीमून पर जाने की बजाए उन्होंने अपनी फिरकी से टीम इंडिया को घेरा. वो तो भला हो धौनी- भुवी की जोड़ी का, जो 131/7 के स्कोर को खींच कर 231/7 तक ले गयी और श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन लायी अन्यथा परिणाम उल्टा होता.
यह भी जाने लें आप
1. धनंजय ने अपने वनडे करियर के चौथे मैच में गुरुवार को यह धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस मैच से पहले तक उन्होंने 3 मैचों में कुल 5 विकेट ही लिये थे. अब उनके खाते में 11 विकेट हो गसे हैं.
2. कल के मैच में धनंजय ने रोहित शर्मा (54), लोकेश राहुल (4), केदार जाधव (1) , विराट कोहली (4), हार्दिक पंड्या (0) और अक्षर पटेल (6) के विकेट झटके और टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप ही तोड़ डाली थी. धनंजय ने अपने छह शिकार में 3 बोल्ड, 2 एलबीडब्ल्यू और 1 स्टंप कर विकेट झटके.
3. 23 साल के धनंजय का विवाह 23 अगस्त को कोलंबो में हुआ. वह अपनी गर्लफ्रेंड नताली तेक्शिनी के साथ विवाह बंधन में बंधे. इनकी शादी कोलंबो स्थित रामादिया रनमल होलीडे रिसोर्ट में संपन्न हुई.
4. धनंजय आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं. 2013 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 10.5 लाख रुपये में खरीदा था.
5. धनंजय के पिता पेशे से कारपेंटर हैं.
6. धनंजय ने अपना वनडे डेब्यू नवंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था जिसके बाद पांच साल में वे केवल 3 ही मैच खेलने में सफल रहे.
7. उन्हें जून 2017 में जिंबाब्वे के खिलाफ मौका मिला. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने अपने विकेटों का खाता खोला था. क्रेग इरिवन को उन्होंने पहला शिकार बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement