कैंडी : श्रीलंका ने भारत के खिलाफ शनिवार से पल्लेकल में होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा और लाहिरु गमागे को अपनी टीम में शामिल किया. भारत अभी तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है और श्रीलंका के सामने व्हाइटवाश से बचने की चुनौती है.
श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलक को टीम से बाहर कर दिया है जबकि तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. मुख्य स्पिनर रंगना हेराथ को भी पीठ दर्द के कारण विश्राम दिया गया है. इन दोनों को भी टीम में नहीं किया गया है.

