नयी दिल्ली : श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 53 रन से रौंदने के बाद कप्तान विराट कोहली रेसलिंग स्टार द ग्रेट खली से मुलाकात की. कोहली ने खली के साथ दो तसवीरें भी लीं जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया.
ट्विटर किंग विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने जैसे ही अपनी तसवीर ग्रेट खली के साथ पोस्ट की, समर्थक उसे लाइक और री-ट्वीट करने लगे. विराट ने जो तसवीर पोस्ट की है उसमें वो काफी मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. तसवीर के साथ कोहली ने लिखा, खली के साथ मुलाकात बेहद खास रहा. कोहली और खली की तसवीर को अब तक 35 लोगों ने लाइक किया है और उनके ट्वीट को अब तक 4551 लोगों ने री-ट्वीट किया है.
It was Great to meet The Great Khali, what a guy! 💪🤼 pic.twitter.com/FoUhHMWFcX
— Virat Kohli (@imVkohli) August 6, 2017