कोलंबो : श्रीलंका ने भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक दो विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिये हैं, अभी भी वह भारत की पहली पारी के स्कोर से 230 रन पीछे चल रहा है. पहली पारी में 183 रन पर अॅाल आउट होने के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका ने सधी हुई शुरुआत की है.
चाय के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 158 रन हो गया था. इससे पहले चाय तक दूसरी पारी में श्रीलंका ने एक विकेट पर 118 रन बनाये थे. चाय के समय कुसाल मेंडिस 61 जबकि दिमुथ करुणारत्ने 55 रन बनाकर खेल रहे थे
रविचंद्रन अश्विवन ने 26वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक श्रीलंका को पहली पारी में 183 रन पर समेटकर मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया. इधर श्रीलंका को दूसरी पारी में भी पहला झटका लग चुका है. उमेश यादव ने मेजबान टीम को शुरुआती झटका दिया.
श्रीलंका ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 50 रन से की लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और अंतत: टीम 49.4 ओवर में सिमट गई. श्रीलंका ने 439 रन की बढ़त गंवाई और इस तरह उसने पहली पारी के आधार पर किसी टेस्ट में विरोधी टीम को सबसे अधिक बढ़त लेने दी. इससे पहले श्रीलंका 2000 में गाले में पाकिस्तान के खिलाफ 419 रन से पिछड़ा था. भारत की ओर से हासिल की गई सर्वाधिक बढ़त में यह तीसरी सबसे बड़ी बढ़त है.
वेतन में बढ़ोतरी चाहते हैं बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ता, अभी मिलता है 60 लाख
भारत ने सुबह के सत्र में अश्विन (69 रन पर पांच विकेट) से गेंदबाजी की शुरुआत नहीं कराते हुए हैरान किया. सुबह गेंदबाजी की जिम्मेदारी उमेश यादव (12 रन पर एक विकेट) और रविंद्र जडेजा (84 रन पर दो विकेट) ने संभाली और भारत को जल्द ही सफलता दिलाई.
कप्तान दिनेश चांदीमल (10) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उन्होंने दिन के पांचवें ओवर में जडेजा की गेंद पर स्क्वायर लेग पर हादर्कि पंड्या को कैच थमाया. उमेश के अगले ओवर में कुसाल मेंडिस (24) भी मिड आन पर कप्तान विराट कोहली को कैच दे बैठे. इस जोड़ी ने सिर्फ 46 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. निरोशन डिकवेला (51) और एंजेलो मैथ्यूज (26) ने इसके बाद भारतीय गेंदबाजों विशेषकरों स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने का फैसला किया.
रहाणे के शतक के बाद झूम उठी पत्नी राधिका, देखें वीडियो
दोनों ने मिलकर अश्विन और जडेजा के खिलाफ सात चौके और तीन छक्के मारे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन जोड़े और इस दौरान 33वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. अश्विन ने हालांकि अगले ओवर में मैथ्यूज को पुजारा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. पुजारा ने लेग स्लिप में गोता लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका. श्रीलंका ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 66 रन जोड़कर गंवाए.
जडेजा ने धनंजय डिसिल्वा (00) को पहली गेंद पर बोल्ड करके 150वां टेस्ट विकेट हासिल किया. उन्होंने 32वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की जो बायें हाथ के स्पिनरों के बीच सबसे कम मैच हैं. कुल मिलाकर वह 150 विकेट के आंकड़े तक सबसे जल्द पहुंचने वालों की सूची में छठे स्थान पर हैं. भारतीय गेंदबाजों से उनसे कम मैचों में सिर्फ अश्विन (29 मैच) ने 150 विकेट हासिल किए हैं.
डिकवेला ने इस बीच आक्रमण जारी रखा और 44 गेंद में पांचवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. मोहम्मद शमी (13 रन पर दो विकेट) ने 42वें ओवर में उन्हें बोल्ड करके श्रीलंका को सातवां झटका दिया. पांच गेंद बाद शमी ने यार्कर पर रंगना हेराथ (02) को बोल्ड किया.अश्विन ने दिलरवान परेरा (25) को बोल्ड किया. पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कम से कम दो हफ्ते गेंदबाजी से बाहर हुए नुवान प्रदीप (00) इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन अश्विन ने उन्हें भी बोल्ड करके 50वें ओवर में श्रीलंका की पारी का अंत किया.
भारत की ओर से सबसे अधिक बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में अश्विन ने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (25 बार) को पीछे छोड़ा. भारतीय गेंदबाजों में अश्विन से अधिक बार पांच या इससे अधिक विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (34 बार) ने चटकाए हैं.