9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2015-16 में रोहित व अश्विन को मिले एक-एक करोड़ रुपये, कुंबले को मिले 48.75 लाख

नयी दिल्ली : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 2015-16 में देश से बाहर मैच खेलने के लिए 1.01 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को करीब 1.12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इसी समयावधि में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को 1.10 करोड़ रुपये, जबकि पूर्व भारतीय कोच […]

नयी दिल्ली : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 2015-16 में देश से बाहर मैच खेलने के लिए 1.01 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को करीब 1.12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

इसी समयावधि में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को 1.10 करोड़ रुपये, जबकि पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले को अप्रैल माह के लिए 48 लाख 75 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. खिलाड़ियों को यह भुगतान बीसीसीआइ ने सत्र 2015-16 के दौरान घरेलू और विदेशी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से प्राप्त ग्रॉस रेवेन्यू से किया है.

भारतीय क्रिकेटरों मनीष पांडे (29.57 लाख), सुरेश रैना (32.82 लाख), अमित मिश्रा (42.20 लाख), भुवनेश्वर कुमार (67.99 लाख), उमेश यादव (83.63 लाख), मुरली विजय (34.79 लाख) को भुगतान किये गये हैं.इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की टीम और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को आइपीएल-10 के लिए दूसरी किश्त में 22 करोड़ 86 लाख रुपये और इस बार खिताब जीतने के लिए इनामी राशि के तौर पर 34 करोड़ 29 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.

एक अक्तूबर से बदल जायेगा धौनी के बल्ले का स्वरूप

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरी किश्त के तौर पर 21 करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने के लिए 15 करोड़ 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 21 करोड़ रुपये दिये गये. विदेशी खिलाड़ियों को आइपीएल-2016 में खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिए भी भुगतान किया गया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट संघ को करीब चार करोड़ और न्यूजीलैंड क्रिकेट को करीब एक करोड़ 36 लाख रुपये दिये गये हैं.

मिताली राज ने इंग्लैंड को चेताया, फाइनल में कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहें

इनके अलावा बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए कमेंटेटरों की फीस के रूप में शेन वार्न, मार्क बूचर और ब्रेट ली को 47 लाख 80 हजार रुपये दिये हैं. बोर्ड ने पंजाब, तमिलनाडु, हैदराबाद, मुंबई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघों को वनडे और टेस्ट मैचों के आयोजन के लिए भी भुगतान किये हैं.

भारत का श्रीलंका दौरा : अभ्यास मैच के पहले दिन कुलदीप व राहुल चमके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें