डर्बी : महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरी करनेवाली पहली खिलाड़ी बनने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में शानदार शतक जमाया और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
मिताली ने कल 123 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 109 रन बनाये. मिताली ने जैसे ही अपने स्कोर में 23 रन जोड़ा और वो विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की पांचवीं महिला खिलाड़ी बन गयीं. मिताली के नाम अब विश्वकप में 1086 रन पूरे हो गये हैं. विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की दबोरा ऐन होकली के नाम है. होकली ने विश्वकप में सबसे अधिक 1501 रन बनाये हैं. जिसमें उनके दो शतक और 10 अर्धशतक भी शामिल हैं. मिताली ने विश्वकप में 2 शतक और 9 अर्धशतक जमाये हैं.

