हंबनटोटा : जिंबाब्वे से मिली करारी हार के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका की कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने हार की जिम्मेवारी लेते हुए ऐसा करने का निर्णय लिया. हार के बाद से ही उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे.
उन्होंने जिंबाब्वे दौरा को अपने कैरियर का सबसे खराब समय बताया. गौरतलब हो कि आफ स्पिनर सिकंदर रजा की उम्दा गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकद्जा के अर्धशतक की बदौलत जिंबाब्वे ने पांचवें और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर 3-2 से श्रृंखला अपने नाम करके पिछले आठ साल में विदेशी सरजमीं पर पहली श्रृंखला जीती.

