नयी दिल्ली : दीप्ति शर्मा और कप्तान मिताली राज के शानदार अर्धशतकों से भारत ने कल आईसीसी महिला विश्व कप के एकतरफा मैच में श्रीलंका को 16 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह पक्का करने की ओर अपना पहला कदम बढ़ा लिया.
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ इस जीत के साथ ही विश्व कप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 39 साल के विश्वकप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने लगातार चार मैच में जीत दर्ज की हो.