पोर्ट ऑफ स्पेन : शिखर धवन ने अपनी शानदार फार्म बरकरार रखी जबकि अजिंक्य रहाणे ने मौके का फायदा उठाकर अर्धशतक जड़ा लेकिन भारतीय बल्लेबाज जब आसानी से रन बटोर रहे थे तब मूसलाधार बारिश ने खलल डाल दिया जिसके कारण कल यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आखिर में बिना किसी परिणाम के समाप्त करना पड़ा.
चैंपियन्स ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले धवन ने 87 रन बनाये जबकि रहाणे ने 62 रन की पारी खेली लेकिन बारिश के कारण भारतीय पारी बीच में ही रोकनी पड़ी. दो बार बारिश के व्यवधान के बाद आखिर में भारतीय पारी 39.2 ओवर में तीन विकेट पर 199 पर समाप्त हुई. पहली बार जब बारिश के कारण खेल रोका गया था तब भारत ने 38 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाये थे.

