नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत में ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनिल कुंबले विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ कप्तान की पसंद-नापसंद से ही कोच की नियुक्ति होनी है तो फिर क्रिकेट सलाहकार समिति की क्या जरूरत है. वे खुद ही तय कर लें कि कोच कौन होगा और कौन नहीं, बेवजह समय की बर्बादी हो रही है.
नया खुलासा : दिसंबर के बाद से कोहली-कुंबले में बंद थी बातचीत
कुंबले ने कोहली के साथ बढ़े मतभेद को बताया इस्तीफे का कारण
बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को यह आभास था कि टीम में सब कुछ सही नहीं चल रहा है लेकिन जब उन्हें पता चला कि कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले ‘पिछले छह महीनों ‘ से आपस में बात नहीं कर रहे थे तो वे भी हैरान रह गये.

