नयी दिल्ली : भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को गेंदबाजी करते हुए वह हताश हो गए थे. चैट शो ‘वट द डक 2′ में अश्विन ने कुछ साल पहले नेट सत्र के दौरान सहवाग का सामना करने को याद किया.
अश्विन ने कहा, ‘‘सहवाग कभी आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होता. असल में उन्होंने मुझे हताश कर दिया था.” उन्होंने कहा, ‘‘दंबुला में एक घटना हुई थी जहां मेरी प्रत्येक गेंद को उन्होंने कट किया. मैंने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी तो सहवाग ने कट किया. अगली गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी तो उन्होंने कट किया. अगली गेंद मैंने मिडल स्टंप पर फेंकी तो उन्होंने कट किया.”

