नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उनका अनुबंध मात्र एक साल के लिए था. बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही नये मुख्य कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किया था.
टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच की दौड़ में इस समय सबसे आगे वीरेंद्र सहवाग चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि सहवाग को कोचिंग की जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है. हालांकि ऐसी भी खबर है कि मौजूदा कोच अनिल कुंबले के अनुबंध को ही आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुंबले की कोचिंग में टीम इंडिया पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है.