29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोनी की तरह ही Mr Dependable हैं किंग कोहली, टीम इंडिया की 40 जीतों में 4000 रन हैं ठोंके

विराट कोहली के शानदार फॉर्म और उनकी शतकीय पारियों की. इंग्लैंड के खिलाफ अगर वह अपना 49वां ODI शतक जड़ देते हैं तो इससे वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. कोहली ने इस विश्वकप में एक सेंचुरी मारी है, जिससे उनकी कुल शतकों की संख्या 48 पर पहुंच गई है.

2023 ODI Cricket World Cup में Virat Kohli 2011 की वर्ल्ड कप विनर रही Team India के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह Mr. Dependable बनकर उभरे हैं. इस विश्वकप के 5 मैचों में उन्होंने जिन हालातों में टीम इंडिया की पारी को संभाला, वह काबिलेतारीफ है. कमेंटेटर भी उनकी तारीफ करते नहीं अघाते. पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर और दूसरे सीनियर क्रिकेटर, किसी को ले लीजिए- मैच किसी भी टीम का चल रहा हो, वे भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों का जिक्र किए बिना नहीं रहते. किसी न किसी बहाने रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और दूसरे क्रिकेटरों की बात कर ही डालते हैं.

विराट कोहली की शतकीय पारियां

खैर, यहां हम बात कर रहे हैं विराट कोहली के शानदार फॉर्म और उनकी शतकीय पारियों की. इंग्लैंड के खिलाफ अगर वह अपना 49वां ODI शतक जड़ देते हैं तो इससे वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. कोहली ने इस विश्वकप में एक सेंचुरी मारी है, जिससे उनकी कुल शतकों की संख्या 48 पर पहुंच गई है.

BATSMEN COUNTRY WINNING 100S
V Kohli INDIA 40
S Tendulkar INDIA 33
R Ponting AUSTRALIA 25
H Amla SOUTH AFRICA 24
S Jayasuriya SRI LANKA 24
R Sharma INDIA 24
AB de Villiers SOUTH AFRICA 21
T Dilshan SRI LANKA 18
S Ganguly INDIA 18
K Sangakkara SRI LANKA 18

40 सेंचुरी की बदौलत Team India जीती

एक और रोचक पहलू यह है कि विराट कोहली को किंग कोहली इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि उनके इन 48 शतकों में से 40 सेंचुरी की बदौलत Team India वनडे मैचों में जीत दर्ज कर पाई है.

Also Read: Fastest 22 hundred बनाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं विराट कोहली सहित ये खिलाड़ी, डेविड वाॅर्नर ने रचा इतिहास

4000 रनों का योगदान अकेले उनका

विराट कोहली के 40 वनडे सेंचुरी के मायने हैं कि टीम इंडिया की 40 जीतों में 4000 रनों का योगदान अकेले उनका है, जो उनके किंग कोहली के उपनाम के बिल्कुल मुफीद है.

Also Read: विराट कोहली ने रचा इतिहास, एकदिवसीय क्रिकेट में बनाया ये रिकाॅर्ड

मास्टर ब्लास्टर से आगे

इस मामले में अगर विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना की जाए तो वह मास्टर ब्लास्टर से आगे हैं. सचिन तेंदुलकर के 33 शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 33 मैच जीते हैं. कोहली मैच जिताऊ शतकों के मामले में तेंदुलकर से 7 सेंचुरी आगे हैं.

Also Read: World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में जमाया शतकों का ‘सिक्सर’

विराट कोहली ने अब तक 78 सेंचुरी लगाई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक 78 सेंचुरी लगाई है. इनमें 54 शतक भारत की जीत में मददगार रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी से तुलना करें तो विराट कोहली सिर्फ 1 शतक पीछे हैं. रिकी पोंटिंग की 55 सेंचुरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में मददगार रही हैं.

BATSMEN TOTAL 100S WINNING 100S WINNING 100’%
V Kohli 48 40 83%
S Tendulkar 49 33 67%
R Ponting 30 25 83%
H Amla 27 24 89%
S Jayasuriya 28 24 86%
R Sharma 31 24 77%
AB de Villiers 25 21 84%
S Ganguly 22 18 82%
T Dilshan 22 18 82%
K Sangakkara 25 18 72%
S Anwar 20 16 80%
H Gibbs 21 15 71%
C Gayle 25 14 56%
R Taylor 21 14 67%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें