2023 ODI Cricket World Cup में Virat Kohli 2011 की वर्ल्ड कप विनर रही Team India के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह Mr. Dependable बनकर उभरे हैं. इस विश्वकप के 5 मैचों में उन्होंने जिन हालातों में टीम इंडिया की पारी को संभाला, वह काबिलेतारीफ है. कमेंटेटर भी उनकी तारीफ करते नहीं अघाते. पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर और दूसरे सीनियर क्रिकेटर, किसी को ले लीजिए- मैच किसी भी टीम का चल रहा हो, वे भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों का जिक्र किए बिना नहीं रहते. किसी न किसी बहाने रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और दूसरे क्रिकेटरों की बात कर ही डालते हैं.
विराट कोहली की शतकीय पारियां
खैर, यहां हम बात कर रहे हैं विराट कोहली के शानदार फॉर्म और उनकी शतकीय पारियों की. इंग्लैंड के खिलाफ अगर वह अपना 49वां ODI शतक जड़ देते हैं तो इससे वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. कोहली ने इस विश्वकप में एक सेंचुरी मारी है, जिससे उनकी कुल शतकों की संख्या 48 पर पहुंच गई है.
40 सेंचुरी की बदौलत Team India जीती
एक और रोचक पहलू यह है कि विराट कोहली को किंग कोहली इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि उनके इन 48 शतकों में से 40 सेंचुरी की बदौलत Team India वनडे मैचों में जीत दर्ज कर पाई है.
4000 रनों का योगदान अकेले उनका
विराट कोहली के 40 वनडे सेंचुरी के मायने हैं कि टीम इंडिया की 40 जीतों में 4000 रनों का योगदान अकेले उनका है, जो उनके किंग कोहली के उपनाम के बिल्कुल मुफीद है.
मास्टर ब्लास्टर से आगे
इस मामले में अगर विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना की जाए तो वह मास्टर ब्लास्टर से आगे हैं. सचिन तेंदुलकर के 33 शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 33 मैच जीते हैं. कोहली मैच जिताऊ शतकों के मामले में तेंदुलकर से 7 सेंचुरी आगे हैं.
विराट कोहली ने अब तक 78 सेंचुरी लगाई
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक 78 सेंचुरी लगाई है. इनमें 54 शतक भारत की जीत में मददगार रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी से तुलना करें तो विराट कोहली सिर्फ 1 शतक पीछे हैं. रिकी पोंटिंग की 55 सेंचुरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में मददगार रही हैं.