38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Indian Wells 2023: कार्लोस अल्कराज फिर बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी, इंडियन वेल्स खिताब जीतकर रचा इतिहास

Carlos Alcaraz World No.1: स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने रविवार को इंडियन वेल्स फाइनल में रूसी स्टार डेनियल मेदवेदेव को हराकर फिर से दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी का स्थान हासिल कर लिया है.

Carlos Alcaraz won Indian Wells 2023: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने अपना पहला इंडियन वेल्स खिताब जीत लिया है. इसी के साथ वह फिर से दुनिया के नंबर-1 स्थान खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने नोवाक जोकोविच को पछाड़कर नंबर 1 का स्थान हासिल किया. इस खिताबी मुकाबले में अल्कराज ने रूस के स्टार दानिल मेदवेदेव को 6-3, 6-2 से सीधे सेटों में हरा दिया. साथी ही 19 साल के अलकराज इंडियन वेल्स का खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

अल्कराज फिर बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी

आपको बता दें कि अल्कराज हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 से चूक गए थे. जिसके बाद मेलबर्न में सर्बियाई की रिकॉर्ड 10वीं जीत के बाद जोकोविच आगे निकल गए. हालांकि, इंडियन वेल्स ने अल्कराज को विश्व नंबर एक पर लौटने का मौका दिया और उन्होंने रविवार (19 मार्च) को फाइनल में मेदवेदेव को हरा दिया. इस खिताबी मुकाबले के दौरान कार्लोस अल्कराज ने रूस के दानिल मेदवेदेव के लगातार 19 जीत की लय को समाप्त कर दिया. इसी के साथ अल्कराज ने फिर से नंबर का स्थान हासिल किया और अब जोकोविच एटीपी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.


मेदवेदेव को हराकर जीता खिताब

इंडियन वेल्स के पुरुष सिंगल्स फाइनल में अलकराज ने अच्छी शुरुआत की और 2-0 की शुरुआती बढ़त बना ली. उन्होंने केवल 36 मिनट में पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6 पॉइंट्स ड्रॉप किए. मेदवेदेव के पास अल्कराज के आक्रामक खेल का कोई जवाब नहीं था. अल्कराज ने दूसरे सेट के पहले 10 अंक जीतकर 4-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद तीसरे सेट में भी उन्होंने धुआंधार प्रदर्शन जारी रखा और पहली बार इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम किया.

Also Read: WPL 2023: आज गुजारत से भिड़ेगी यूपी की टीम, मुंबई के सामने होगी दिल्ली की चुनौती, जानें कब और कहां देखें लाइव
रिबाकिना ने जीता इंडियन वेल्स महिला सिंगल्स 

वहीं, कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना इंडियन वेल्स महिला सिंगल्स का फाइनल जीतने में सफल रहीं. उन्होंने खिताबी मुकाबले में दुनिया की दुसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हराया. विंबलडन चैंपियन रिबाकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल का बदला लेते हुए सबालेंका को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ रिबाकिना डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी बन गई हैं. एलिना रिबाकिना ने पहली बार इंडियन वेल्स महिला सिंगल्स का खिताब जीता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें